हाइलाइट्स
-
कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का वीडियो वायरल
-
ईसाई धर्म गुरु की सराहना करती दिखीं विधायक
-
बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
Chhattisgarh News: बिलाईगढ़ से कांग्रेस की विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कविता प्राण लहरे ईसाई धर्म गुरु की सराहना करती दिख रही हैं. विधायक ने जालंधर में चंगाई सभा करवाने वाले चर्चित पादरी प्रोफेट बजिंदर सिंह के पास जाकर कह रही हैं कि उन्हीं की वजह से वह विधायक बनीं हैं.
यह भी पढ़ें: CG Board Exam: छत्तीसगढ़ में साल में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम, बच्चों का तनाव कम करने के लिए फैसला
अमित चिमनानी ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अमित चिमनानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि खुद को छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने वाला बताकर कांग्रेस ने 5 साल किसका प्रचार किया यह साफ है.
इसके साथ ही बीजेपी ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर लिखा कि, ये हैं बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे. एक समुदाय ने इनका ही माइंड वॉश कर दिया कह रहीं हैं पप्पा ने मेरा सब कुछ किया है. छत्तीसगढ़ी और हिंदू संस्कृति पर यह चोट कांग्रेस ने एक परिवार को खुश करने के लिए की है, इसीलिए लोग कांग्रेस से घृणा करने लगे हैं. विधायक का यह हाल है तो आम आदमी का क्या होगा.
दीपक बैज ने किया पलटवार
इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई जनप्रतिनिधि अगर मंदिर, मस्जिद या किसी भी धार्मिक स्थल पर जाता है. तो बीजेपी को कोई आपत्ति क्यों होने लगती है? बीजेपी के लोग चाहते हैं कि लोग सिर्फ अयोध्या ही जाएं, भगवान राम का ही नाम लें, उसके अलावा किसी और का नाम ना लें. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह सभी मुद्दे केवल चुनाव के वक्त ही याद आते हैं चुनाव के बाद वह सबके हो जाते हैं.
दरअसल वीडियो में विधायक जिस बजिंदर सिंह के साथ दिख रहीं हैं. ये वही पादरी हैं जो पंजाबी ढोल में मेरा यशु-यशु गीत पर वायरल हुए थे. कांग्रेस विधायक कविता जालंधर में इनकी ही सभा में गईं थी. वीडियो में दिख रहा है कि कविता ने बजिंदर सिंह के चरणों पर दंडवत प्रणाम किया और इसके बाद बजिंदर सिंह ने कहा कि मैंने भविष्यवाणी की थी और कहा था यह राइट प्लेस है, डरना नहीं है. वे आगे कहते हैं परमेश्वर आपके जीवन में काम करेगा. इसके बाद विधायक ने हाथ में माइक लिया और हालेलुया कहते हुए कहा कि जय मसीह की, प्रभु यीशु मसीह की जय हो.
‘पप्पाजी के प्रार्थना से बनी विधायक’
उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ से 11 दिसंबर 2022 को प्रभु के दास प्रोफेट बजिंदर सिंह के पास आई थी. मैं गरीब परिवार की बेटी थी, मेरे पास कुछ भी नहीं था. ना तो गाड़ी थी, ना ही मकान था. प्रोफेट बजिंदर सिंह जी ने कहा कि बेटी तू चिंता ना कर 2023 में प्रभु यीशु मसीह तुझे बहुत बड़ा पद देने जा रहे हैं और मैं विधायक बनी.
विधायक कविता ने बजिंदर को पप्पा जी कहकर संबोधित करते हुए कहा कि पप्पा जी का आशीर्वाद इस बेटी के पर सदा बने रहे, फिर से उन्होंने झुक कर बजिंदर सिंह के पैरों में माथा टेका. आपको बता दें कि प्रोफेट बजिंदर सिंह ईसाई धर्म का प्रचार करते हैं. विधायक कविता इन्हें पप्पा जी कहती हैं. इनके वीडियोज सोशल मीडिया में चर्चा में रहे हैं।