Advertisment

छत्तीसगढ़ के भक्त ने बाबा महाकाल को भेंट की चांदी की पालकी: 20 किलो से अधिक वजनी, इतनी बताई जा रही कीमत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भक्त ने बाबा महाकाल को भेंट की चांदी की पालकी: 20 किलो से अधिक वजनी, इतनी बताई जा रही कीमत

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ के भक्त ने बाबा महाकाल को  भेंट की चांदी की पालकी: 20 किलो से अधिक वजनी, इतनी बताई जा रही कीमत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के एक श्रद्धालु ने बाबा महाकाल के दरबार में रजत पालकी भेंट की है, जिसकी कीमत लगभग 22 लाख रुपए बताई जा रही है। इस भक्त ने अपना नाम गुप्त रखा है।

Advertisment
भिलाई के भक्त ने चांदी की पालकी दान की

जानकारी (Chhattisgarh News) के अनुसार, भिलाई (Bhilai) के एक भक्त ने महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में यह चांदी की पालकी (Silver Palanquin) दान दी है। यह पालकी लगभग 100 दिनों में तैयार हुई, जिसका वजन 20 किलो 600 ग्राम है। इस दान का आयोजन मंदिर के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी, राम जी पुजारी, समिति सदस्य रामनाथ जी महाराज भरतरीगुफा और प्रशांत त्रिपाठी की उपस्थिति में हुआ।

पुजारी भावेश व्यास ने बताया कि यह पालकी आज मार्गशीष मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को दान की गई। भिलाई से आए भक्त की यह इच्छा थी कि वे बाबा महाकाल को कुछ विशेष भेंट दें।

पालकी को उज्जैन में तैयार किया गया

publive-image

यह पालकी बेहद सुंदर ढंग से तैयार की गई है, जिसमें भगवान महाकाल को सूर्य मंडित किया गया है, स्वस्तिक अर्पित किया गया है और उसके आगे दो सिंह की आकृतियाँ बनाई गई हैं। पालकी को कमल के फूलों से सजाया गया है और इसे उज्जैन (Ujjain) में तैयार किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raipur By-Election: दीपक बैज के नेतृत्व में तीन चुनाव हारी कांग्रेस, अजय चंद्राकर का बयान आया सामने

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें