हाइलाइट्स
-
असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष शर्मा ने लगाी फांसी
-
शनिवार रात घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी
-
असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से मिला सुसाइड नोट
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. शनिवार रात को असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष शर्मा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें मनीष ने प्यार में नाकामी के चलते सुसाइड करने की बात लिखी है.
लड़की ने शादी करने से किया था इनकार
32 साल के मनीष करीब पिछले डेढ़ साल से रूंगटा आर-1 में असिस्टेंट प्रोफेसर थे. मिली जानकारी (Chhattisgarh News) के अनुसार वे किसी छात्रा से प्यार करते थे. मनीष ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वे जिस लड़की से शादी करना चाहते थे, उसका कई लोगों से अफेयर है. उन्होंने लड़की को समझाया और शादी करने के लिए कहा. लेकिन उसने इसके लिए साफ मना कर दिया.
मृतक के घरवालों ने बताया कि मनीष रात 2 बजे तक जाग रहा था. वो अक्सर पढ़ाई करने के लिए देर रात तक जगता था, इसलिए घरवालों ने सोचा कि मनीष पढ़ाई कर रहा है. जब सुबह 6 बजे उनके चाचा मार्निंग वॉक के लिए उठे तो मनीष को आवाज लगाई, लेकिन कमरे से कोई रिप्लाई नहीं आया. वे कमरे में गए तो देखा कि मनीष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उन्होंने बाकी घरवालों और पुलिस को सूचना दी.
घर में इकलौते बेटे थे मनीष
बता दें कि मनीष के पिता पंडित धनेश शर्मा आरटीओ एजेंट हैं, साथ ही पुरोहित का काम भी करते हैं. मनीष परिवार के साथ रामनगर शकुंतला विद्यालय के पास रहते थे. घर में धनेश शर्मा के भाई और उनका परिवार भी रहता है. धनेश शर्मा के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियां हैं और मनीष इकलौता बेटा था. इधर पुलिस अब मनीष के कमरे से मिले सुसाइड नोट के जरिए उस लड़की तक पहुंचेगी और मामले को लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस मनीष के कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें: BJP-Congress Posterwar: इस बार भी Priyanka Gandhi के स्वागत में बिछेंगे फूल, क्या हैं BJP के पोस्टर के मायने?