Advertisment

Chhattisgarh News: बेमौसम बारिश से घटी सब्जियों की आवक, आसमान छू रहे भाव

रायपुर। CG News: प्रदेश पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से फसलें खराब हो गई हैं और बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक भी घट गई है।

author-image
Bansal News
Chhattisgarh News: बेमौसम बारिश से घटी सब्जियों की आवक, आसमान छू रहे भाव

रायपुर। Chhattisgarh News: चक्रवाती तूफान मिचौंग से प्रदेश के मौसम ने करवट बदल लिया है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से फसलें खराब हो गई हैं और बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक भी घट गई है।

Advertisment

बीते एक हफ्ते से व्यापारियों के साथ-साथ किसान और खरीदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रोजर्मरा में उपयोग होने वाली सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।

[caption id="attachment_282272" align="alignnone" width="859"]publive-imageबेमौसम बारिश से टमाटर की फसल बर्बाद[/caption]

मंडी में आ रहे लोगों का कहना है कि बेमौसम बारिश और सब्जियों के महंगे दामों के कारण परेशानियाँ और बढ़ सी गयी हैं। सब्जियों की आवक घटने के कारण लोगों को रसोई का बजट बिगड़ने का डर सता रहा है।

Advertisment

आसमान छू रहे सब्जियों के भाव

बारिश के कारण सब्जियों की आवक में कमी आ रही है, जिसके परिणामस्वरूप दामों में उछाल आ गया है। अचानक बदले हुऐ मौसम से सब्जियां खारब हो रही है और मंडियों में आवक कमी के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन कुछ ही दिनों में सब्जियों के दाम अपने सामान्य दरों पर आ जाएगी।

बेमौसम बारिश से घटी सब्जियों की आवक

[caption id="attachment_282270" align="alignnone" width="859"]publive-imageसुबह से लग रहा घना कोहरा[/caption]

बेमौसम बारिश से कई प्रदेश प्रभावित है, जिसके कारण दूसरे प्रादेशों से आने वाली सबज्यों की आवक कम हो गई है। इसके अलावा सब्जियाँ उमस और बारिश के चलते खराब होती जा रही हैं। जिसके कारण विक्रेताओं को नुक्सान हो रहा है और ग्रहको के जेब पर असर पड़ रहा।

Advertisment

आज सुबह से कई प्रदेशों में घना कोहरा छाया रहा और अनुमान है की कल से बादल छठने की शुरुआत हो जाएगी। इसी के साथ तापमान में गिरावट के साथ ठंड भी बड़ सकती है।

raipur news chhattisgarh news unseasonal rains vegetables prices skyrocketing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें