Chhattisgarh News: देश में कल यानी 17 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. कल कुर्बानी के लिए तरह-तरह के बकरों की डिमांड हो रही है. बकरों की कीमत लाखों रुपए तक लगाई जाती है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की राजधानी रायपुर में सोजत नस्ल का एक बकरा 1 लाख रुपए में बिका है. इसे धमतरी के रहने वाले राइस मिलर जलील अहमद ने खरीदा है.
तो वहीं एक बकरा इमरान है, जो 150 किलो वजन का है, वह रोज घी के साथ डेढ़ किलो दूध पीता है. इसके मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया है.
सीरत मैदान में लगी बकरा मंडी
बकरीद (Bakrid 2024) से पहले रायपुर के सीरत मैदान में बकरा मंडी लगी. यहां कई नस्ल के बकरे पंजाब, राजस्थान, एमपी और महाराष्ट्र मंडी से आ रहे हैं.
लोग यहां बकरीद के लिए बकरा खरीदने पहुंच रहे हैं. मंडी में अजमेरी नस्ल, बरबरी, पंजाबी नस्ल, जमना पारी के बकरों की डिमांड है. इन बकरों की कीमत 10 हजार से लेकर 1 लाख तक है.
इमरान के लिए मिला 3.50 लाख का ऑफर
रायपुर शहर के एमजी रोड के रहने वाले मोहम्मद आबिद के कल 150 किलो से अधिक वजन के बकरे इमरान की कुर्बानी देंगे. मोहम्मद आबिद मालवा नस्ल के बकरे को देवास से 2 साल पहले लेकर आए थे.
इमरान रोजाना डेढ़ लीटर दूध पीता है. दूध के साथ 50 ग्राम देसी घी भी पीता है. इसके अलावा उसे देसी चना, गेहूं और चना दाल खिलाया जाता है.
मोहम्मद आबिद ने मीडिया को बताया कि दिल्ली से इमरान को खरीदने के लिए 3.50 लाख रुपए का ऑफर मिला था. लेकिन उनकी नीयत कुर्बानी की है. इसलिए उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया.
छत्तीसगढ़ के हर कोने से सीरत मंडी आते हैं लोग
इस बार सीरत मैदान बकरा मंडी (Eid-al-Adha 2024) में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से अच्छा बकरा आया ह. रायपुर में बकरों की कीमत अच्छी मिल जाती है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ के हर कोने से लोग देर रात तक बकरा खरीदने के लिए मंडी पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: CG NEWS: भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, 26 जून से खुलेंगे सभी स्कूल