प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, केंद्र सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित सभी राज्यों को इस समस्या से निपटने में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
गृह मंत्री शाह ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों (Chhattisgarh News) के मुख्यमंत्रियों के साथ पिछली समीक्षा बैठक 6 अक्टूबर 2023 को की थी, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए थे।
2010 की तुलना में 2023 में हिंसा में कमी
/bansal-news/media/post_attachments/ace/ws/640/cpsprodpb/11CB0/production/_127908827_captufre.jpg.webp)
मोदी सरकार की रणनीतियों के परिणामस्वरूप, 2010 की तुलना में 2023 में हिंसा में 72% और मृत्यु में 86% की कमी आई है, जिससे वामपंथी उग्रवाद अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहा है। वर्ष 2024 में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ अपेक्षित सफलता मिली है, जिसमें अब तक 202 नक्सली मारे गए हैं और 2024 के पहले 9 महीनों में 723 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इस साल वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या मात्र 38 रह गई है।
सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी पर दिया जा रहा जोर
केंद्र सरकार ने इन प्रभावित राज्यों के दूरदराज इलाकों में विकास योजनाएं पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। विशेष रूप से सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी पर जोर दिया जा रहा है। अब तक 14,400 किलोमीटर सड़क निर्माण हो चुका है और लगभग 6000 मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में रेलकर्मी की पत्नी ने फेसबुक लाइव में लगाई फांसी: छेड़छाड़ और गुंडागर्दी से परेशान होकर की आत्महत्या
यह भी पढ़ें: CG News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की मुश्किलें बढ़ी, रायपुर पुलिस ने लिया ये एक्शन