Chhattisgarh News: रायपुर नगर निगम की संभावित अंतिम सामान्य सभा में अधिकारियों की जनता के मुद्दों के प्रति गंभीरता की कमी देखने को मिली। सभा के दौरान अपर आयुक्त मोबाइल फोन पर गेम खेलते हुए नजर आए, जबकि कांग्रेस और भाजपा के पार्षद अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर हंगामा कर रहे थे।
उप नेता प्रतिपक्ष ने नोडल अधिकारी पर लगाया ये आरोप
उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने निराश्रित पेंशन के नोडल अधिकारी कृष्णा खटिक पर आरोप लगाया कि वे लोगों को पेंशन की राशि के लिए कार्यालय के चक्कर लगवा रहे हैं। करीब 20 पार्षदों ने IDBI बैंक पर निराश्रित पेंशन की राशि समय पर न देने और ब्याज खाने का आरोप लगाया है।
देखें वीडियो-
पार्षदों ने यह भी बताया
पार्षदों ने यह भी बताया (Chhattisgarh News) कि जब पेंशन हितग्राही बैंक जाते हैं, तो गार्ड उन्हें पार्षद के पास भेज देता है, और कई मामलों में KYC न होने के कारण उन्हें 6-6 महीनों तक पैसे नहीं मिलते। इस मुद्दे को पिछली सभा में भी उठाया गया था, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, जिससे कोई समाधान नहीं निकल सका।
हंगामे के बीच, सभापति प्रमोद दुबे ने पार्षदों को वार्ड में शिविर लगाकर KYC कराने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों के तानाशाही रवैये पर सवाल
कांग्रेस पार्षद अनवर हुसैन ने अधिकारियों के तानाशाही रवैये पर सवाल उठाए। आज सभापति के आसंदी के नीचे वे तब बैठ गये, जब नगर निगम आयुक्त सभा में मौजूद नहीं थे। अनवर ने अधिकारियों और कांग्रेस के MIC सदस्य पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इस विषय पर आवश्यक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। हाल ही में MIC की बैठक में अनवर ने अधिकारियों के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया था और आज भी वे धरने पर बैठे।