Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस (Police) ने राजस्थान से पकड़ लिया है। आरोपी का नाम राकेश परिहार है, और उसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिए हैं। उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime: महापौर का भतीजा शोएब ढेबर अरेस्ट, क्लब के बाहर पार्किंग के दौरान की थी मारपीट; आज कोर्ट में पेशी
मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई ID
आरोपी राकेश ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के मुख्यमंत्री के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई थी। उसका उद्देश्य मित्र जोड़कर मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाना और धोखे से पैसे कमाना था।
[caption id="" align="alignnone" width="537"]
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी[/caption]
इस मामले की सूचना मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रायपुर के रेंज साइबर थाने (Cyber Thana) में मामला दर्ज किया गया, और पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।
तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान
मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर (Raipur) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना की टीम को निर्देश दिए कि वे तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करें। टीम ने फर्जी आईडी का तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान की।
2022 में भी बनाई थी मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी आईडी
इस आरोपी को राजस्थान में ट्रेस किया गया। टीम के सदस्यों ने वहां जाकर आरोपी राकेश परिहार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 2022 में भी मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी।
उसने 2022 में मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) और तत्कालीन छत्तीसगढ़ भाजपा (BJP) अध्यक्ष की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने की बात कबूल की। उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: CM Sai Jandarshan: जनदर्शन में सीएम साय से की पेंडिंग कामों की शिकायत, राजस्व की समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण