Chhattisgarh News: कांकेर के डूमाली गांव की पहाड़ी पर एक साथ पांच तेंदुए दिखने से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। यह घटना कांकेर शहर से केवल 5 किलोमीटर दूर हुई, जहां ग्रामीणों ने तेंदुओं को देखा और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
इनमें तीन शावक और दो व्यस्क तेंदुए शामिल हैं। तेंदुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इधर वन विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
शहर (Chhattisgarh News) के निकट डुमाली गांव की पहाड़ी पर पांच तेंदुओं का एक समूह देखा गया है, जिसके बाद वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे शाम ढलने के बाद घर से बाहर न निकलें।
देखें वीडियो-
साथ ही, रात में घरों के बाहर की लाइट्स जलती रखने की भी सिफारिश की गई है। जानकारी के अनुसार, तेंदुए रात होते ही पहाड़ी से नीचे उतर रहे हैं। 16 सितंबर की शाम को इन्हें देखा गया था।
आसपास के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया
ग्रामीणों ने तेंदुओं को देखने के बाद तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके साथ ही, आसपास के लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हाल के वर्षों में जंगली जानवरों ने कई बार ग्रामीणों पर हमला किया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है।
वन विभाग तेंदुओं की गतिविधियों पर रख रहा नजर
डुमाली पहाड़ी से उतरकर एक तेंदुआ रात में सड़क किनारे पहुंच गया, जिसे वहां से गुजर रहे लोगों ने तस्वीर में कैद किया। पहाड़ी पर दो दिन पहले पांच तेंदुओं के दिखने के बाद से ही वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डीएफओ आलोक बाजपाई ने भी इलाके का निरीक्षण किया। तेंदुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ट्रैप कैमरा लगाने की तैयारी कर रहा है।
पत्रकारिता में खुद को गढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से निकला हूं। सक्रिय पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2020 से की। बंसल न्यूज डिजिटल से जुड़ने से पहले राज एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस में काम कर चुका हूं। राजनीति और पर्यावरण से संबंधित खबरों में खास रुचि है। लगातार कुछ नया सीखने और करने का प्रयास करता हूं।