Advertisment

कांकेर में पहाड़ी पर एक साथ नजर आए 5 तेंदुए: वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Chhattisgarh News: कांकेर में पहाड़ी पर एक साथ नजर आए 5 तेंदुए: वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh-News

Chhattisgarh News: कांकेर के डूमाली गांव की पहाड़ी पर एक साथ पांच तेंदुए दिखने से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। यह घटना कांकेर शहर से केवल 5 किलोमीटर दूर हुई, जहां ग्रामीणों ने तेंदुओं को देखा और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।

Advertisment

इनमें तीन शावक और दो व्यस्क तेंदुए शामिल हैं। तेंदुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इधर वन विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

शहर (Chhattisgarh News) के निकट डुमाली गांव की पहाड़ी पर पांच तेंदुओं का एक समूह देखा गया है, जिसके बाद वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे शाम ढलने के बाद घर से बाहर न निकलें।

देखें वीडियो-

[video width="480" height="848" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2024/09/RTamh4h2Egx2oNUL-1.mp4"][/video]

साथ ही, रात में घरों के बाहर की लाइट्स जलती रखने की भी सिफारिश की गई है। जानकारी के अनुसार, तेंदुए रात होते ही पहाड़ी से नीचे उतर रहे हैं। 16 सितंबर की शाम को इन्हें देखा गया था।

आसपास के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया

ग्रामीणों ने तेंदुओं को देखने के बाद तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके साथ ही, आसपास के लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हाल के वर्षों में जंगली जानवरों ने कई बार ग्रामीणों पर हमला किया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है।

वन विभाग तेंदुओं की गतिविधियों पर रख रहा नजर

[caption id="" align="alignnone" width="636"]kanker एक तेंदुआ रात में सड़क किनारे पहुंच गया[/caption]

डुमाली पहाड़ी से उतरकर एक तेंदुआ रात में सड़क किनारे पहुंच गया, जिसे वहां से गुजर रहे लोगों ने तस्वीर में कैद किया। पहाड़ी पर दो दिन पहले पांच तेंदुओं के दिखने के बाद से ही वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डीएफओ आलोक बाजपाई ने भी इलाके का निरीक्षण किया। तेंदुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ट्रैप कैमरा लगाने की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: CG News: एमपी के PCC चीफ जीतू पटवारी पहुंचे रायपुर सेंट्रल जेल, देवेंद्र यादव से की मुलाकात, बीजेपी पर साधा निशाना

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें