Advertisment

बस्तर के 4 पत्रकारों को मिली जमानत: इस फर्जी आरोप में पड़ोसी राज्य की पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh News: बस्तर के 4 पत्रकारों को मिली जमानत: इस फर्जी आरोप में पड़ोसी राज्य की पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

author-image
Harsh Verma
बस्तर के 4 पत्रकारों को मिली जमानत: इस फर्जी आरोप में पड़ोसी राज्य की पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh News: बस्तर के चार पत्रकारों को गांजा तस्करी केस में फर्जी तरीके से फंसाए जाने के बाद 20 दिनों के बाद जमानत मिल गई है। आन्ध्र प्रदेश के राजमेन्द्री जिला अदालत ने 2 सितंबर 2024 को सुनवाई के बाद बप्पी राय, निशु त्रिवेदी, धर्मेंद और मनीष को 20,000 रुपए के निजी मुचलके और दो स्थानीय जमानतदारों के साथ रिहाई का आदेश दिया है। यह आदेश चारों पत्रकारों के लिए बड़ी राहत है, जिन्हें गलत तरीके से इस मामले में फंसाया गया था।

Advertisment

अदालत ने कुछ शर्तों के साथ दी जमानत

[caption id="attachment_638263" align="alignnone" width="627"]Chhattisgarh News) स्थानीय पत्रकारों ने इस पूरी साजिश की जांच की मांग की थी[/caption]

बस्तर के पत्रकारों में खुशी की लहर है क्योंकि राजमेन्द्री के जिला अदालत ने चारों पत्रकारों को जमानत दे दी है। अदालत ने कुछ शर्तों के तहत यह जमानत दी है, जिसमें चारों पत्रकारों को हर मंगलवार को चिंतूर पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है।

मामले (Chhattisgarh News) में जांच और चार्जशीट दाखिल होने तक सहयोग करने के लिए भी कहा गया है। यह शर्तें चारों पत्रकारों के लिए जमानत की महत्वपूर्ण शर्तें हैं।

Advertisment

अवैध रेत परिवहन की रिपोर्टिंग करने गए थे चार पत्रकार

चार पत्रकारों की गिरफ्तारी का मामला तब सुर्खियों में आया जब वे कोंटा में अवैध रेत परिवहन की गतिविधियों पर रिपोर्टिंग करने गए थे। जहां कोंटा थाना प्रभारी से कहासुनी के बाद, चारों पत्रकारों को कोंटा से लगे आन्ध्र प्रदेश के चट्टी में गांजा तस्करी करने के फर्जी आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। यह मामला फर्जी गिरफ्तारी की एक बड़ी मिसाल है, जिसमें पत्रकारों को गलत तरीके से फंसाया गया है।

कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर पर ये आरोप

कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर पर आरोप है कि उन्होंने रेत माफिया के साथ मिलकर चार पत्रकारों के वाहन में गांजा रखवाया और फिर चिंतूर पुलिस को इसकी सूचना दी। इस सूचना के आधार पर चिंतूर पुलिस ने जांच के दौरान गांजा जब्त कर चारों पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया।

स्थानीय पत्रकारों ने इस पूरी साजिश की जांच की मांग की, जिसके बाद सुकमा एसपी ने जांच टीम बनाई और दोषी पाए जाने पर कोंटा थाना प्रभारी को निलंबित किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें फिर रद्द, 17 से 26 सितंबर रहेंगी कैंसिल, देखें सूची

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें