Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में नया शिक्षा कैलेंडर जारी, टाइमिंग बदली, लेकिन स्कूलों में पुराने ढर्रे पर ही चल रहे हैं कार्य

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है। लेकिन, शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई स्कूल अभी भी पुराने नियमों के अनुसार काम कर रहे हैं।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh School News

Chhattisgarh School News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग द्वारा 22 जुलाई को नया शैक्षणिक कैलेंडर (New Education Calendar) जारी किया गया था। इसमें स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव की घोषणा की गई थी, लेकिन 11 दिन बाद भी यह बदलाव जमीनी स्तर पर प्रभावी नहीं हो सका है। सवाल यह उठता है कि मंत्रालय से जारी आदेशों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है, और क्या यह जानबूझकर अनदेखी की जा रही है?

Advertisment

शनिवार को सामान्य समय पर स्कूल होंगे

नए शैक्षणिक कैलेंडर (Academic Calendar) के अनुसार, अब शनिवार को भी स्कूलों का संचालन सामान्य समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। पहले हर शनिवार को हाफ-डे (Half Day) की परंपरा थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। नए आदेश के तहत हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैगलेस डे (Bagless Day) रखा गया है। इस दिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियाँ और विषय आधारित जानकारियाँ दी जाएंगी, ताकि उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े।

[caption id="attachment_870464" align="alignnone" width="1083"]Chhattisgarh School News Chhattisgarh School News[/caption]

जगदलपुर में स्कूलों में पुराने कैलेंडर का पालन जारी

हालांकि, जगदलपुर शहर (Jagdalpur) में स्थित भीमराव अंबेडकर शासकीय प्राथमिक शाला (Ambedkar Government Primary School) जैसे कई सिंगल शिफ्ट स्कूलों में शनिवार को 12 बजे ही ताले लगे मिले। जबकि नए कैलेंडर के अनुसार स्कूलों को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संचालित होना चाहिए। यह कोई एकमात्र स्कूल नहीं था, बल्कि शहर के कई अन्य सिंगल शिफ्ट स्कूल भी पुराने कैलेंडर के अनुसार काम कर रहे थे। यदि शहरी इलाकों में यह स्थिति है, तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में इस आदेश का पालन किस हद तक हो रहा होगा।

Advertisment

नए आदेश में बच्चों के लिए बैगलेस डे और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ

नए कैलेंडर (Chhattisgarh News) के तहत बच्चों को महीने में दो शनिवार बिना बस्ता लाने के निर्देश दिए गए हैं। इन दो Saturdays को बच्चों को खेल, गतिविधियाँ और शैक्षिक जानकारी दी जाएगी। बाकी Saturdays को सामान्य अध्ययन होगा। यह नया बदलाव बच्चों को स्कूल में रुचि (Interest in School) और पढ़ाई के प्रति ध्यान केंद्रित करने के लिए लाया गया है।

प्रार्थना सभा में बच्चों को दी जाएंगी ज्ञानवर्धक जानकारी

हर महीने की प्रार्थना सभा (Morning Prayer Assembly) में बच्चों को एक विशिष्ट विषय पर जानकारी दी जाएगी। जुलाई में पर्यावरण जागरूकता (Environmental Awareness) पर बात की जाएगी और अगस्त में सुरक्षा (Safety) के विषय पर। इसके अंतर्गत बच्चों को बाल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और यातायात नियमों (Traffic Rules) जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा।

शिक्षा अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी

इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग (Education Department) के जॉइंट डायरेक्टर ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि स्कूलों के संचालन के समय पर फैसला जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) का होता है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच की जाएगी और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बस्तर की बीईओ (BEO) भारती देवांगन ने इस पर बयान देते हुए कहा कि उन्हें अब तक नया आदेश स्पष्ट रूप से प्राप्त नहीं हुआ है। वे जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर रहे हैं और इस विषय में एक और पत्र जारी करने की बात सामने आई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  साय सरकार का ऐतिहासिक फैसला: कृषि भूमि मूल्य निर्धारण में बड़ा बदलाव, किसानों को मिलेगा पारदर्शी और न्यायसंगत मुआवजा

शिक्षा विभाग में सुधार की उम्मीदें

इस तरह के मामलों (Chhattisgarh News) में शिक्षा विभाग की दिशा में सुधार की आवश्यकता महसूस होती है। आदेशों के बावजूद यदि उनके पालन में विफलता होती है, तो यह बच्चों की शिक्षा (Children’s Education) पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। शिक्षा अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी (Coordination Issues) और नए आदेशों के अनुपालन में देरी न केवल सरकारी योजनाओं को कमजोर करती है, बल्कि बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता (Educational Quality) को भी प्रभावित करती है।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Naxalites Arrested: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, दो लाख के इनामी समेत 3 गिरफ्तार

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

chhattisgarh news naxalism timings changed School Timings Change chhattisgarh schools New Education Calendar Released But Schools Continue to Follow Old Practices New Calendar Schools to Operate on Regular Timings Even on Saturdays Chhattisgarh New Education Calendar Bagless Day Jagdalpur Schools Academic Calendar 2023 Education Department Coordination BEO Bharati Devangan Educational Activities Rural Education Schools Operating Old Timings Morning Prayer Assembly Environmental Awareness Traffic Rules for Kids.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें