हाइलाइट्स
- 39 संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति
- 31 चिकित्सा अधिकारी, 8 विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त
- ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में देंगे सेवाएं
CG Doctors Appointment: छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा आधार (Contract Basis) पर 39 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की है। इसमें 31 चिकित्सा अधिकारी (Medical Officers) और 8 विशेषज्ञ डॉक्टर (Specialist Doctors) शामिल हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) ने बताया कि इन डॉक्टरों को ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHCs), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHCs), और जिला अस्पतालों (District Hospitals) में नियुक्त किया गया है। इससे इलाज (Treatment) में तेजी आएगी और चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति
राज्य सरकार ने 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों (Specialist Doctors) को भी नियुक्त किया-
- डॉ. रितु बघमार (Dr. Ritu Bagmar) – जिला अस्पताल बलौदा बाजार-भाठापारा (Balodabazar-Bhatapara District Hospital)
- डॉ. गौरव दानी (Dr. Gaurav Dani) – जिला अस्पताल बेमेतरा (Bemetara District Hospital)
- डॉ. अशफाक हुसैन (Dr. Ashfaq Hussain) – जिला अस्पताल दंतेवाड़ा (Dantewada District Hospital)
- डॉ. संतराम चुरेन्द्र (Dr. Santaram Churendra) – जिला अस्पताल दुर्ग (Durg District Hospital)
- डॉ. ऋचा वर्मा (Dr. Richa Verma) – जिला अस्पताल दुर्ग (Durg District Hospital)
- डॉ. संजय कुमार सिंह (Dr. Sanjay Kumar Singh) – जिला अस्पताल जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa District Hospital)
- डॉ. मिलिंद मनोहर देवधर (Dr. Milind Manohar Devdhar) – शहरी सामुदायिक केंद्र रायपुर (Urban Community Health Center, Raipur)
- डॉ. शिवम जायसवाल (Dr. Shivam Jaiswal) – जिला अस्पताल सूरजपुर (Surajpur District Hospital)