Advertisment

Chhattisgarh New Chief Secretary: आईएएस विकासशील होंगे नये मुख्य सचिव, अमिताभ जैन का कार्यकाल 30 सितंबर को होगा समाप्त

Chhattisgarh New Chief Secretary: छत्तीसगढ़ प्रशासन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1994 बैच के आईएएस विकासशील को राज्य का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary of Chhattisgarh) नियुक्त किए जाने की संभावना है।

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh New Chief Secretary

Chhattisgarh New Chief Secretary

हाइलाइट्स

  • IAS विकासशील होंगे छत्तीसगढ़ के नए CS
  • अमिताभ जैन का कार्यकाल 30 को होगा समाप्त
  • 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे विकासशील
Advertisment

Chhattisgarh New Chief Secretary: छत्तीसगढ़ प्रशासन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1994 बैच के आईएएस विकासशील को राज्य का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary of Chhattisgarh) नियुक्त किए जाने की संभावना है। विकासशील वर्तमान सीएस अमिताभ जैन की जगह लेंगे।

अमिताभ जैन का कार्यकाल 30 को होगा समाप्त

वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन को तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल दिया गया, जो 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है।
इसके बाद विकासशील की नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है।

विकासशील 2018 से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर

1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकासशील 2018 से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। वो वहां एशियाई विकास बैंक के कार्यकारी निदेशक थे। अब उनकी जगह एशियाई विकास बैंक का नया कार्यकारी निदेशक एल श्रीनिवास को बनाया गया। इससे अब विकासशील का छत्तीसगढ़ लौटना तय हो गया है।

Advertisment

हले एमपी कैडर में थे आईएएस

विकासशील मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पहले मध्यप्रदेश के विभाजन से पहले वे एमपी कैडर के आईएएस थे। साल 2000 में छत्तीसगढ़ बनने के बाद छत्तीसगढ़ में आ गए। बिलासपुर   और रायपुर के कलेक्टर रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  जांजगीर-चांपा पुलिस ने 10 लाख की लूट का किया खुलासा: व्यापारी के पूर्व नौकर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद

CS अमिताभ जैन को मिला था एक्सटेंशन

वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन का रिटायरमेंट 31 जुलाई 2025 को हो गया था। इसके बाद उन्हें 3 महीने का एक्सटेंशन मिला था। एक्सटेंशन 30 सितंबर को खत्म हो रहा है।

Advertisment

Korba Teachers Suspend: युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं देने पर 6 शिक्षक सस्पेंड, बाकी को कारण बताओ नोटिस

Korba Teachers Suspend yuktiyuktakaran

Korba Teachers Suspend Yuktiyuktakaran: छत्तीसगढ़ के कोरबा में युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं देने वाले 4 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं युक्तियुक्तकरण के बाद आबंटित स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं करने वाले कई शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही उनका 2 महीने का वेतन भी रोक दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Amitabh Jain Retirement Chhattisgarh New Chief Secretary Chhattisgarh chief secretary 2025 Vikasheel IAS career Asian Development Bank Vikasheel Bilaspur collector Vikasheel Raipur collector Vikasheel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें