Advertisment

IAS विकासशील गुप्ता छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बने: अमिताभ जैन की जगह लेंगे, बिलासपुर-रायपुर में रह चुके हैं कलेक्टर

Chhattisgarh Chief Secretary: IAS विकासशील गुप्ता छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बने, अमिताभ जैन की लेंगे जगह, बिलासपुर-रायपुर में रह चुके हैं कलेक्टर

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Chief Secretary

Chhattisgarh Chief Secretary: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (IAS Officer) विकासशील (Vikassheel) को राज्य का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary) नियुक्त किया गया है। वे प्रदेश के 13वें मुख्य सचिव बने हैं और मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Amitabh Jain) की जगह लेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज मान्यता रिश्वतकांड मामला, CBI चार्जशीट में 53 लाख के लेन-देन का खुलासा

आईएएस विकासशील गुप्ता की प्रशासनिक यात्रा

छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव होंगे विकासशील - Samagra Bharat News website

आईएएस विकासशील गुप्ता (IAS Vikassheel Gupta) मूल रूप से मध्यप्रदेश कैडर (Madhya Pradesh Cadre) के अफसर थे। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के गठन के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव के चलते उन्हें राज्य प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, मुख्य सचिव (Chief Secretary) का पद सौंपा गया है।

कलेक्टर पद पर महत्वपूर्ण कार्य

विकासशील गुप्ता बिलासपुर (Bilaspur) जिले के कलेक्टर (Collector) रह चुके हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण अवधि के दौरान जांजगीर (Janjgir) में एसडीएम (SDM) के रूप में कार्य किया। अप्रैल 2007 से अप्रैल 2008 तक उन्होंने राजधानी रायपुर (Raipur) के कलेक्टर (Collector) के पद पर भी सेवाएं दीं।

Advertisment

सचिव और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

राज्य के कई विभागों में सचिव (Secretary) पद पर काम कर चुके विकासशील गुप्ता ने स्वास्थ्य कल्याण विभाग (Health and Welfare Department) में अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) और जल शक्ति मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti) में पेयजल और स्वच्छता विभाग (Drinking Water and Sanitation) में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक (Mission Director) के रूप में जिम्मेदारी निभाई।

जनवरी 2024 से विकासशील गुप्ता एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) में कार्यकारी निदेशक के सलाहकार (Executive Director Advisor) पद पर तैनात थे। उनका कार्यकाल तीन साल का था। हाल ही में उन्हें ADB से औपचारिक रूप से रिलिव कर दिया गया है।

जन्म और शिक्षा

विकासशील गुप्ता का जन्म 10 जून 1969 को हुआ था। उनका परिवार मूल रूप से उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है, बाद में उत्तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल (Garhwal) क्षेत्र में बस गया। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) से बीई (BE) और एमई (ME) दोनों की पढ़ाई की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Balrampur News: मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से 7 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया ओवरडोज इंजेक्शन देने का आरोप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें