Advertisment

CG New Cabinet: छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल का 16 दिसंबर को विस्‍तार संभाव, इन्‍हें मिल सकती है जगह

CG New Cabinet: छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल का 16 दिसंबर को विस्तासर संभाव, इसमें कुछ नए और पुराने चेहरे शामिल हो सकते हैं।

author-image
Bansal News
CG New Cabinet: छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल का 16 दिसंबर को विस्‍तार संभाव, इन्‍हें मिल सकती है जगह

रायपुर। CG New Cabinet: छत्तीसगढ़ में 5 साल बाद सत्ता का परिवर्तन हो गया, बुधवार को नवगठित बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री ने शपथ ली।

Advertisment

इसके बाद अब सियासी गलियारों में नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। कायस लगाए जा रहे है बीजेपी सीएम फेस की तरह की मंत्रियों के नामों में चौंका सकती है।

सीएम के साथ मंत्री भी लेने वाले थे शपथ

प्रदेश में अब मुख्यमंत्री साय कैबिनेट के भावी मंत्रियों के नाम पर चर्चा शुरू हो गई हैं। चर्चा हो भी क्यों न मुख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री और 10 कैबिनेट मंत्री के शपथ की जानकारी थी।

लेकिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद साफ हो गया कि मंत्रीमंडल के गठन में अभी और इंतजार करना होगा।

Advertisment

16 दिसंबर को सभी मंत्री ले सकते हैं शपथ

वहीं सूत्रों की माने तो 16 दिसंबर को राज्यपाल के दिल्ली से लौटते ही सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंत्री गठन को लेकर कहा कि गठन को लेकर मुख्यमंत्री के मन मे सब साफ है।

मंत्रिमंडल में इन्हे मिल सकती है जगह

1. बृजमोहन अग्रवाल- लगातार 8 बार के विधायक और संसदीय अनुभव
2. विक्रम उसेंडी - पूर्व सांसद, प्रदेश अध्यक्ष और आदिवासी वर्ग के बड़े नेता
3. केदार कश्यप - पूर्व मंत्री, आदिवासी वर्ग के बड़े नेता
4. राम विचार नेताम – पूर्व मंत्री, राज्य सभा सांसद रहे
5. धरमलाल कौशिक - विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष रहे
6. ओपी चौधरी - पूर्व आईएएस और पहली बार विधायक बने
7. राजेश मूणत - रमन सरकार के दौरान 3 बार मंत्री रहे
8. अमर अग्रवाल - वरिष्ठ नेता और रमन सरकार में 3 बार मंत्री रहे
9. डोमन लाल कोरसेवाड़ा - एससी वर्ग के बड़े नेता
10. अजय चंद्राकर - ओबीसी वर्ग के तेज तर्रार नेता
11. रेणुका सिंह - पूर्व सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रही

बीजेपी कैबिनेट को लेकर पार्टी कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश की जनता को भी इंजतार है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट में नए चेहरों को ज्यादा जगह दी जाएगी, वहीं पुराने दिग्गजो में कुछ को ही कैबिनेट में जगह मिलेगी। जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश में कितने विधायक को मौका मिलता है। यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

BJP में अब कैसे मिलती है जिम्मेदारी, जेपी नड्डा ने किया खुलासा; शिवराज, वसुंधरा और रमन पर क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष?

CG News: सरगुजा में यूरोप से पहुंचे रेड क्रेस्टेड पोचार्ड पक्षी

CG News: साय कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला, 18 लाख गरीबों को मिला पक्‍का मकान

CG News: कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मंथन, दिल्ली से तय होगा नाम

Advertisment

Nitin Gadkari Weight Loss: किस फॉर्मूले से नितिन गडकरी ने घटाया वजन, शेयर किया अपना पूरा डेली रूटीन और डाइट

CG news CM Vishnudev Sai Cg New Cabinet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें