Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में नए स्‍पेशल कोर्ट: दक्षिण बस्‍तर समेत 4 जिलों में खुलेंगे NDPS न्‍यायालय, राज्‍य सरकार ने जारी की अधिसूचना

Chhattisgarh (CG) NDPS Court List Details Update  राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचनादक्षिण बस्तर, रायगढ़, धमतरी और सूरजपुर शामिल स्पेशल कोर्ट में होगी NDPS मामलों में सुनवाई

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh NDPS Court List/ CG Special Court

Chhattisgarh NDPS Court List

रिपोर्ट: अमन पांडेय, बिलासपुर

Chhattisgarh NDPS Court List: छत्‍तीसगढ़ को चार और कोर्ट मिलने वाले हैं। हाईकोर्ट बिलासपुर की अनुशंसा पर राज्‍य सरकार ने प्रदेश में चार एनडीपीएस कोर्ट खोलने की अनुमति दे दी है। दक्षिण बस्तर समेत 4 जिलों में NDPS कोर्ट खुलेंगे।

Advertisment

हाईकोर्ट की अनुशंसा पर राज्य सरकार (Chhattisgarh NDPS Court List) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार दक्षिण बस्तर, रायगढ़, धमतरी और सूरजपुर जिले हैं, जहां कोर्ट खुलेंगी। स्पेशल कोर्ट में NDPS मामलों में सुनवाई होगी।

एनडीपीएस एक्‍ट मामले की होगी सुनवाई

हाई कोर्ट की अनुशंसा पर राज्य सरकार (Chhattisgarh NDPS Court List) ने प्रदेश के चार जिलों में एनडीपीएस कोर्ट खोलने की अधिसूचना जारी की है। विधि एवं विधायी विभाग ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के तहत दक्षिण बस्तर, धमतरी, रायगढ़ और सूरजपुर में एनडीपीसी एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट खोले गए हैं। दक्षिण बस्तर में एडीजे मोहन प्रसाद गुप्ता, धमतरी में सेशन जज रामकुमार तिवारी, रायगढ़ में एडीजे जगदीश राम और सूरजपुर में एडीजे मानवेंद्र सिंह स्पेशल कोर्ट में एनडीपीएस एक्ट के मामलों की सुनवाई करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़: सुकमा-बीजापुर की सीमा पर कोबरा DRG-STF टीम ने 3 नक्‍सलियों को किया ढेर, क्रॉस फायरिंग जारी 

Advertisment

नशे से जुड़े मामलों की होगी सुनवाई

जारी अधिसूचना के अनुसार सभी एनडीपीएस कोर्ट (Chhattisgarh NDPS Court List) में नशे से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी। इन केसों को फास्‍ट्रेक कोर्ट की तरह सुनवाई में रखा जाएगा। साथ ही त्‍वरित सुनवाई होगी। इससे यह होगा कि कोर्ट में पेंडिंग केसेस कम होंगे और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई हो सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें: पत्रकार Mukesh Chandrakar हत्याकांड,ग्राउंड जीरो पर बंसल न्यूज,आरोपी ठेकेदार का काला साम्राज्य

Bastar Bilaspur NDPS Court CG NDPS Court List Chhattisgarh Special Court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें