/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Naxal-Video.webp)
CG Naxal Video
हाइलाइट्स
माओवादियों ने गोंडी भाषा में वीडियो जारी
आत्मसमर्पण करने वालों को बताया “गद्दार”
सरेंडर पर माओवादी संगठन में विवाद
CG Naxal Video: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों ने प्रेस नोट जारी करने के बाद अब गोंडी भाषा में वीडियो जारी किया है। वीडियो में आत्मसमर्पण करने वालों को “गद्दार” और “अवसरवादी” बताया है। उन्होंने ने वीडियो में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को दिखाकर उन्हें गद्दार बताया है।
माओवादियों ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने सरेंडर करने लोग पार्टी से पैसा लेकर भागे। इसे लेकर अब माओवादियों में विवाद खड़ा हो गया है।
नक्सलियों ने गोंडी भाषा जारी किया वीडियो
नक्सलियों ने एक वीडियो में गोंडी भाषा में कहा है कि, पार्टी और जनता को धोखा देकर अब सब पलट गए हैं। अब जनता और जनताना सरकार को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। अब JRD और भूमकाल के लोग फटाखा फोड़ने के साथ PLGA और मिलिशिया के लोगों को IED प्लांट करने से मना कर रहे हैं। संगठन को दो हिस्सों में बांटकर स्मारकों को तोड़ा जा रहा है। MLM सिद्धांत के खत्म होने की बात कर रहे हैं, लेकिन याद रखो ये सब रहेगा, पर तुम कभी वापस नहीं आ पाओगे।
पैसे लेकर सरेंडर करने का आरोप
दूसरी तरफ, नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने एक प्रेस नोट में कहा है कि भैरमगढ़ एरिया में सक्रिय नक्सली नेता कमलू पुनेम पर दो लाख रुपये लेकर भागने और आत्मसमर्पण करने का आरोप है। बता दें कि, नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया में सक्रिय DVC सदस्य और भैरमगढ़ एरिया AC इंचार्ज कमलू पुनेम ने 26 अक्टूबर को बीजापुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
ये भी पढ़ें: CG Police Transfer : सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बड़ा पुलिस फेरबदल, SP आञ्जनेय वार्ष्णेय ने 80 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
CG Dhan Kharidi 2025 : छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी पर संशय, कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से गहराया संकट
CG Dhan Kharidi 2025 : छत्तीसगढ़ में इस बार 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू करने का ऐलान सरकार ने पहले ही कर दिया है, लेकिन अब इस प्रक्रिया पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, सोमवार (3 नवंबर) से कंप्यूटर ऑपरेटर और सहकारी समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dhan_kharidi8787877887-sixteen_nine-1140x641.webp)
चैनल से जुड़ें