Advertisment

CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान: सामूहिक आत्मसमर्पण पर नक्सलियों को मिलेगा दोगुना इनाम, नक्सल मुक्त पंचायतों को एक करोड़

CG Naxal Surrender Policy: सीएम विष्णुदेव साय ने नई नक्सल आत्मसमर्पण नीति की घोषणा की। सामूहिक आत्मसमर्पण पर मिलेगा दोगुना इनाम, नक्सल मुक्त पंचायतों में होंगे 1 करोड़ के विकास कार्य।

author-image
Shashank Kumar
CG Naxal Surrender Policy

CG Naxal Surrender Policy

CG Naxal Surrender Policy: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलियों के पुनर्वास और आत्मसमर्पण को लेकर एक नई नीति की घोषणा की है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली और विकास के नए रास्ते खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली अगर हिंसा और आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटते हैं तो उन्हें दोगुना इनाम और पुनर्वास सहायता दी जाएगी।

Advertisment

1100 से अधिक नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 1100 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। सरकार ने उनके साथ न्यायपूर्ण और संवेदनशील रवैया अपनाया है। आत्मसमर्पण करने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार, और स्किल डेवलपमेंट जैसे योजनाओं से जोड़ा जा रहा है ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

मिलेगा दोगुना इनाम

नई आत्मसमर्पण नीति (CG Naxal Surrender Policy) के तहत यदि 80% या उससे अधिक सदस्य किसी नक्सली फॉर्मेशन यूनिट के सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण करते हैं, तो उन्हें घोषित इनामी राशि का दोगुना मिलेगा। इसके साथ ही जिन पंचायतों को पूरी तरह नक्सल मुक्त घोषित किया जाएगा वहां 1 करोड़ रुपए तक के विकास कार्य किए जाएंगे।

पति-पत्नी दोनों आत्मसमर्पण करें तो अलग-अलग लाभ

यदि किसी नक्सली दंपत्ति द्वारा आत्मसमर्पण किया जाता है, तो उन्हें अलग-अलग इकाई मानते हुए पृथक पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा। उनके लिए इनामी राशि और सहायता राशि अलग-अलग निर्धारित की जाएगी, जिससे पुनर्वास प्रक्रिया ज्यादा प्रभावशाली हो सके।

Advertisment

10 दिन के भीतर मिलेगी राहत राशि

सरकार ने स्पष्ट किया है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10 दिनों के भीतर राहत और सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यदि उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, तो छह महीने के अच्छे आचरण और योगदान के आधार पर उन मामलों को समाप्त करने पर विचार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur High Court: कोर्ट में याचिका के बाद पुलिस विभाग पर सवाल, विवाहित बहन को अनुकंपा नियुक्ति का हक क्यों नहीं ?

नक्सलवाद के खिलाफ नई रणनीति

यह नई आत्मसमर्पण नीति न केवल नक्सलियों को समाज में वापस लाने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि छत्तीसगढ़ अब हिंसा नहीं, विकास चाहता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नक्सलवाद उन्मूलन के लिए स्पष्ट रणनीति और इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान: IPS भावना गुप्ता और डीएसपी आकर्षी कश्यप ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, राज्य गठन के बाद पहली बार हुआ ऐसा

chhattisgarh naxal news Chhattisgarh Naxal Surrender Policy Naxal Free Panchayat Scheme CM Vishnudev Sai Naxal Policy Naxal Surrender Reward Naxal Development Scheme 2025 Rehabilitation of Naxalites Chhattisgarh Mass Surrender Policy 2025 CG Government Naxal Reward Scheme Naxal Hotspot Panchayat Scheme CG Naxal Surrender Policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें