Advertisment

CG नई नक्‍सल नीति: सरेंडर करने के बाद करोड़पति बन जाएंगे माओवादी, घर वापसी पर नौकरी, जमीन और खूब सारा पैसा देगी सरकार

Chhattisgarh New Naxal Policy 2025 Update; इस नीति का नाम छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025 रखा गया है, जिसका उद्देश्य नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxal Policy 2025

CG Naxal Policy 2025

हाइलाइट्स 

अमित शाह लॉन्‍च करेंगे नई पॉलिसी 

पांच लाख से 1 करोड़ तक मिलेगा 

नक्‍सलवाद खत्‍म करने नई नीति 

CG Naxal Policy 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे। इस दौरान वह राज्य सरकार की नई नक्सल नीति लॉन्च करेंगे। इस नीति का नाम छत्तीसगढ़ नक्सलवादी (CG Naxal Policy 2025) आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025 रखा गया है, जिसका उद्देश्य नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना है।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ सरकार आत्‍मसमर्पण करने वाले नक्‍सलियों के लिए नई नीति (CG Naxal Policy 2025) लेकर आ रही है। इस नीति के तहत अब 5 लाख रुपए तक के इनामी नक्सली अगर सरेंडर करते हैं तो उनको एक हेक्टेयर तक जमीन दी जाएगी। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। अगर नौकरी नहीं दी जा सकती है तो 15 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

इन नक्‍स‍लियों को मिलेगा एक करोड़

[caption id="attachment_788013" align="alignnone" width="611"]CG Naxal Policy पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ सरेंडर करने वाले नक्सली (फाइल फोटो)[/caption]

सेंट्रल कमेटी सचिव या पोलिट ब्यूरो सदस्य अगर आत्मसमर्पण (CG Naxal Policy 2025) करते हैं, तो उन्हें 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे (जबकि उन्हें पकड़ने वाले अधिकारियों को भी यही राशि मिलती)। छत्तीसगढ़ से बाहर के नक्सली भी अगर यहां आत्मसमर्पण करते हैं, तो उन्हें भी इस नीति का लाभ मिलेगा।

Advertisment

हथियार साथ लाने पर भी मिलेगा अलग से पैसा

नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण के समय साथ लाए गए हथियारों के आधार पर उन्हें अतिरिक्त राशि दी जाएगी-

एलएमजी – 5 लाख रुपए

एके-47 या त्रिची असाल्ट – 4 लाख रुपए

ढाई मोर्टार या 51 एमएम मोर्टार – 2.5 लाख रुपए

एसएलआर या इंसास राइफल – 2 लाख रुपए

एक्स-95, असाल्ट राइफल, एमपी-9 टेक्निकल – 1.5 लाख रुपए

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली एनकाउंटर: माओवादी ने ही बताया उनका सीक्रेट ठिकाना, जवानों ने ऑपरेशन में 30 को किया ढेर

नक्सल पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज

[caption id="attachment_788014" align="alignnone" width="606"]Chhattisgarh Naxal Policy एक साथ 50 नक्‍सलियों ने किया सरेंडर (स्रोत सोशल मीडिया)[/caption]

Advertisment

मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख रुपए (केंद्र + राज्य सरकार)।

घायलों को 4 से 8 लाख रुपए तक मिलेंगे (स्थायी असमर्थता पर 5 लाख, गंभीर चोट पर 2 लाख)।

2 एकड़ तक जमीन की स्टांप ड्यूटी और पंजीयन शुल्क में छूट।

बच्चों की तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए प्रति वर्ष।

महिलाओं को व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन।

विवाह के लिए 1 लाख रुपए की सहायता।

2026 तक नक्‍सलवाद मुक्‍त होगा छत्‍तीसगढ़

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ (CG Naxal Policy 2025) से नक्सलवाद को पूरी तरह 31 मार्च 2026 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है। नई नीति के जरिए नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने और पीड़ितों को बड़ी राहत देने की कोशिश की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, रोजगार और विकास के लिए विशेष प्रयास करेगी।

ये खबर भी पढ़े: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली एनकाउंटर: दंतेवाड़ा-बीजापुर में माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 नक्‍सली ढेर

Advertisment
amit shah Chhattisgarh Naxal Policy Naxalit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें