/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-20.webp)
Chhattisgarh Naxal Encounter
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन जारी है। अब पुलिस जवानों ने गरियाबंद जिले के जंगलों में नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार किया है। मुठभेड़ में जवानों ने 14 नक्सली ढेर कर दिए हैं। इनमें से 12 के शव बरामद किए गए हैं। इस इलाकें में अभी सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal Encounter) के बीच मुठभेड़ जारी है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में एक हजार जवानों ने 60 नक्सलियों को घेरे रखा है। दोनों ओर से हो रही क्रॉस फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कैंप लाया गया है।
गरियाबंद एसपी के द्वारा पुष्टि की गई है कि जिले के जंगलों में मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxal Encounter) जारी है। बीते दिन सोमवार को दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। अब कुल 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। हमार जवानों ने कुल 14 नक्सलियों को ढेर किया है। इलाके में एक हजार जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर रखा है। इस दौरान दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग जारी है। वहीं जवान अभी डटे हुए हैं। इलाके में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है।
20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
गरियाबंद में जवानों ने बीजापुर हमले का बदला ले लिया है। गरियाबंद में मुठभेड़ में 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अबतक 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली चलपती समेत कई बड़े नक्सली ढेर हुए हैं। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है। जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में मुठभेड़ हुई। मामला मैनपुर थाना इलाके का है। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
नक्सल मुक्त भारत की ओर बढ़ रहे कदम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर हुई नक्सली मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxal Encounter) को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।
https://twitter.com/AmitShah/status/1881578762812420398
ओडिशा प्रमुख है एक करोड़ का नक्सली
गरियाबंद के जंगल में जारी मुठभेड़ में 14 नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal Encounter) को ढेर कर दिया। इसमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली चलपती भी ढेर हो गया है। नक्सलियों का Ccm मनोज के भी मारे जाने की खबर है। SZC गुड्डू के भी मारे जाने की खबर सामने आ रही है। ओडिशा राज्य का प्रमुख Ccm मनोज है।
2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य
बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxal Encounter) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा किया है। इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से पुनर्वास नीति, लोन वर्राटू अभियान, घर वापसी अभियान समेत कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश में कई नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। वहीं नक्सल ऑपरेशन में कई नक्सलियों को जवानों ने ढेर भी किया है।
कल शाम दो शव किए थे बरामद
गरियाबंद के जंगलों में मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxal Encounter) के दौरान 14 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। कल 20 जनवरी की शाम 2 नक्सलियों के शव ऑटोमैटिक हथियार के साथ बरामद किए गए थे। आज सुबह 12 नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद किए हैं। इसी के साथ ही कई ऑटोमेटिक हथियार भी मौक़े से बरामद किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: आज से तापमान में होगी बढ़ोतरी, दिन में हल्की गर्मी का अहसास; दो डिग्री तक बढ़ेगा पारा
बीजापुर में मारे गए थे 18 नक्सली
Bijapur Naxalite Encounter: बीजापुर में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 12 नहीं, बल्कि 18 नक्सली मारे गए हैं। इसमें नक्सल (Chhattisgarh Naxal Encounter) संगठन के सेंट्रल कमेटी सदस्य दामोदर भी शामिल है, जो मारे गए। इस बात की जानकारी दक्षिण बस्तर जोनल कमेटी के सचिव गंगा ने एक पर्चा जारी कर दी। दामोदर पर 50 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के शव को सुरक्षा बलों ने और 6 शवों को नक्सलियों ने अपने साथ ले लिया। नक्सलियों का दावा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को भी नुकसान हुआ है। गंगा द्वारा जारी पर्चे में कहा गया है कि मारे गए नक्सलियों में दामोदर दादा, हुंगी, देवे, जोगा, नरसिंहराव सहित कुल 18 लोग शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस: आज ED कवासी लखमा को कोर्ट में करेगी पेश, फिर बढ़ सकती है रिमांड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें