Chhattisgarh Naxal Encounter: बुधवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच करीब आठ घंटे तक चली मुठभेड़ ने पूरे इलाके को दहला दिया। गढ़चिरौली जिले के कोपरशी वन क्षेत्र (Kopershi Forest Area) में यह एनकाउंटर हुआ, जो नारायणपुर जिले की सीमा से लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें: बस्तर में बाढ़ का कहर: केके रेललाइन पर मलबा गिरने से यातायात ठप, वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से बचाई 6 ग्रामीणों की जान
गोपनीय सूचना पर चला अभियान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गट्टा दलम (Gatta Dalam), कंपनी नंबर 10 (Company No. 10) और गढ़चिरौली डिवीजन (Gadchiroli Division) के अन्य माओवादी कोपरशी वन क्षेत्र में छिपे हुए थे। इस सूचना पर गढ़चिरौली पुलिस की C-60 यूनिट (C-60 Unit) और सीआरपीएफ (CRPF) की QAT टीम को अभियान पर रवाना किया गया।
खराब मौसम के बीच चला ऑपरेशन
भारी बारिश और मुश्किल मौसम के बावजूद जवानों ने जंगल में सर्चिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और दोनों ओर से करीब आठ घंटे तक गोलीबारी चलती रही।
4 नक्सली ढेर और हथियार बरामद
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने 3 महिला और 1 पुरुष नक्सली को मार गिराया। सर्चिंग के दौरान मौके से एसएलआर (SLR), इंसास (INSAS) और 303 रायफल (303 Rifle) समेत चार हथियार बरामद किए गए हैं। यह सुरक्षाबलों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि नक्सलियों के पास मौजूद हथियार अक्सर उन्हें लंबे समय तक संघर्ष में टिकाए रखते हैं।
इलाके में बाकी नक्सलियों की तलाश जारी
ऑपरेशन के बाद भी सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है। माना जा रहा है कि इलाके में और भी नक्सली छिपे हुए हैं। जवानों ने जंगल को घेराबंदी कर सघन तलाशी शुरू कर दी है। बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों ने ऑपरेशन को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
यह भी पढ़ें: CG IPS Officers Promotion: छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बने IPS, UPSC ने 2024 की चयन सूची को दी मंजूरी