Advertisment

कोंडागांव नक्‍सली मुठभेड़: पुलिस जवानों ने पूर्व बस्‍तर डिवीजन के ACM रामे को किया ढेर, कीलम-बर्गम में क्रॉस फायरिंग

Chhattisgarh Naxal Bastar Kondagaon Kalam Budgam Encounter Update छत्‍तीसगढ़ से नक्‍सलियों का सफाया करने का अभियान तेज होता जा रहा है। आज फिर से पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxal Encounter

CG Naxal Encounter

CG Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ से नक्‍सलियों का सफाया करने का अभियान तेज होता जा रहा है। आज फिर से पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बस्‍तर संभाग (CG Naxal Encounter) के कोंडागांव जिले के कीलम-बर्गम इलाके में मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान दोनों ओर से क्रॉसफायरिंग जारी है। जहां डीआरजी के जवानों ने दो नक्‍सलियों को ढेर कर दिया है। इन नक्‍सलियों में से एक पूर्व बस्‍तर डिवीजन का एसीएम था। जिसका नाम रामे बताया जा रहा है। वहीं डिवीसीएम हलदर को भी डीआरजी जवानों ने मार गिराया। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।

Advertisment

बड़ी मात्रा में नक्‍सली सामग्री बरामद

डीआरजी जवानों ने इलाके से सर्चिंग के दौरान दो नक्‍सलियों (CG Naxal Encounter) को ढेर किया। इसी के साथ ही कीलम-बर्गम के जंगल से बड़ी मात्रा में नक्‍सली सामग्री बरामद की है। नक्‍सलियों के ठिकाने से AK-47 और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। इलाके में सर्चिग का अभियान तेजी से चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कम खर्च में शानदार मुनाफा:₹25,000 से शुरू करें ये छोटा-सा बिजनेस, हर महीने ₹1.5 लाख तक होगी कमाई, जानें ये Business Idea

रुक-रुक कर हो रही फायरिंग

कीलम-बर्गम के जंगलों में जवानों और नक्‍सलियों (CG Naxal Encounter) के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुबह से जारी मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से क्रॉसफायरिंग हो रही है। जवानों ने नक्‍सलियों को घेर लिया है। फोर्स मोर्चा संभाले हुए हैं। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि नक्‍सली मुठभेड़ कब से शुरू हुई है। क्‍या और नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर मिलेगी। इस बारे में अभी साफ नहीं हो पाया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: बस्‍तर में आंधी-तूफान के साथ बारिश, प्रदेश में पांच दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, टेंप्रेचर स्थिर

Chhattisgarh bastar CG Naxal Encounter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें