/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-06-09-at-11.01.31-AM.webp)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से दुखद खबर सामने आई है। कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में एडिशनल एसपी (ASP) आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए हैं। इस हमले में SDOP और थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। नक्सली हमले में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे को लेकर रायपुर में शोक की लहर है।
बेटी से जन्मदिन पर लौटने का वादा
ASP आकाश राव हाल ही में बेटे के जन्मदिन पर एक सप्ताह पहले रायपुर आए थे। उन्होंने अपनी बेटी से वादा किया था कि वे 11 जून को उसके जन्मदिन पर दोबारा आएंगे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। IED धमाके में शहीद होकर वे उस मासूम का जन्मदिन कभी नहीं मना पाए।
रायपुर स्थित निवास में पसरा मातम
शहीद अधिकारी का परिवार रायपुर में रहता है। उनके शहीद होने की खबर मिलते ही सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी निवास पर शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी, रिश्तेदार और पुलिस अधिकारी शोक-संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। उनकी पत्नी और बच्चों की हालत बेहद दुखद है।
नक्सलियों की बौखलाहट, पोकलेन में लगाई आग और फिर IED ब्लास्ट
यह हमला कोंटा थाना क्षेत्र के डोंडरा गांव के पास हुआ, जहां माओवादियों ने पहले एक खदान में काम कर रही पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही ASP आकाश राव अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसमें ASP की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
शहीद हुए ASP आकाश राव गिरपुंजे
ASP आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वे अपने कर्तव्य के लिए हमेशा समर्पित रहे और इस हमले में देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
- IED हमले में अन्य घायल अधिकारी
- SDOP सोनल: गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर किए गए।
- TI (थाना प्रभारी) सहित दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं।
- घायलों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाने की व्यवस्था की जा रही है।
- नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 7 माओवादी ढेर
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब बीजापुर और सुकमा ज़िले में सुरक्षा बलों का लगातार नक्सल-विरोधी अभियान चल रहा है। 5 से 7 जून 2025 तक हुई मुठभेड़ों में अब तक 7 नक्सली मारे गए हैं। इनमें शीर्ष माओवादी नेता सुधाकर और भास्कर भी शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद पर डायरेक्ट स्ट्राइक बताया है।
ये भी पढ़ें: Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का उलटफेर, मई में रिकॉर्ड बारिश, जून में अब तक सूखा, तापमान पहुंचा 42.2 डिग्री
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें