/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/police-3-1.jpg)
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक जवान की हत्या कर दी है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एसटीएफ के जवान अर्जुन कुड़ियाम की हत्या कर दी । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि कुड़ियाम पिछले कुछ दिनों से बीमार था और वह धनोरा गांव में स्थित अपने घर पर रहकर इलाज करवा रहा था।
पुलिस ने शव बरामद कर लिया है
उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने जवान की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया था। हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि जवान घटनास्थल तक कैसे पहुंचा। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल से एक पर्चा बरामद किया है जिसमें नक्सलियों ने जवान की हत्या की जानकारी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावर नक्सलियों की खोज की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us