कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कांकेर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि टडोकी थानाक्षेत्र में कोसरोंडा के वनक्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर एक अभियान शुरू किया गया तथा सुरक्षाकर्मी उस क्षेत्र में भेजे गये।
नक्सलियों ने की गोलीबारी
सिन्हा के अनुसार कोसरोंडा में पुलिस के पहुंने पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक के अनुसार शुक्रवार सुबह को मुठभेड़ स्थल पर शव के घसीटकर ले जाने के निशान जमीन पर नजर आये जिससे प्रतीत होता है कि नक्सलियों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वहां से खाने-पीने की भी कुछ चीजें मिली हैं।