Advertisment

छत्‍तीसगढ़ से छिनी मेजबानी: प्रदेश में अब नहीं होंगे नेशनल गेम्‍स, ओलिंपिक संघ ने मेघालय किया शिफ्ट; ये रही वजह

Chhattisgarh National Games 2027 VS eghalaya Olympic Association छत्‍तीसगढ़ में होने वाले नेशनल गेम्‍स का आयोजन अब नहीं होगा। यह गेम्‍स छत्‍तीसगढ़ में 2027 में होने वाले थे, लेकिन अब ये मेघालय में होगा।

author-image
Sanjeet Kumar
CG National Games 2027

CG National Games 2027

CG National Games 2027: छत्‍तीसगढ़ में होने वाले नेशनल गेम्‍स का आयोजन अब नहीं होगा। यह गेम्‍स छत्‍तीसगढ़ में 2027 में होने वाले थे, लेकिन अब ये मेघालय में होगा। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय खेल की मेजबानी छीनी है। अब 2027 में 39वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन मेघालय में होगा। मंगलवार को मेघालय ओलिंपिक एसोसिएशन ने आईओए के लेटर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर इसकी पुष्टि की है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ को 2010 में आईओए ने 37वें राष्ट्रीय खेल (CG National Games 2027) की मेजबानी दी थी। हालांकि, आईओए की एक टीम ने छत्तीसगढ़ का दौरा कर वर्तमान खेल अधोसंरचना की जांच की। इस रिपोर्ट में नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ को सिर्फ 30 फीसद तैयार बताया गया। इसके बाद आईओए ने छत्तीसगढ़ से मेजबानी छीनकर गुजरात को सौंप दी।

राज्य सरकार को था पूरा विश्वास

CG National Games

राज्य सरकार को मेजबानी मिलने का पूरा विश्वास था। इसके लिए राजधानी (CG National Games 2027) के नया रायपुर में लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से खेल गांव बनाने की तैयारी चल रही थी। इसमें 13 अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल थे। हालांकि, मेजबानी छिन जाने की खबर के बाद अब इस काम में सुस्ती देखने को मिल सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: राजिम कुंभ कल्‍प: आज से शुरू होगा छत्‍तीसगढ़ कुंभ, माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलेगा मेला, जानें क्‍यों है ये विशेष

Advertisment

15 साल से जारी है प्रयास

National Games 2027

2010 में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ ने आईओए को 2.5 करोड़ रुपए रॉयल्टी (CG National Games 2027) मनी के तौर पर दिए थे, ताकि राज्य पहले 37वें नेशनल गेम्स की मेजबानी कर सके। लेकिन इसके बाद भी गोवा, गुजरात और उत्तराखंड को मेजबानी मिली। छत्तीसगढ़ 15 सालों से लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

मेघालय को मिली मेजबानी

14 फरवरी को उत्तराखंड नेशनल गेम्स के समापन के मौके पर मेघालय को फ्लैग सौंपा जाएगा। इसके साथ ही मेघालय 2027 में 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, ठंडी का असर हुआ कम; बढ़ेगा दिन का तापमान

Advertisment
ioa CG National Games 2027 Meghalaya Olympic Association Meghalaya Athletics Association
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें