Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्‍पणी: नान घोटाला मामले में ईडी को फटकार, आम जनता के भी अधिकार हैं, उनका ख्‍याल भी रखें

Chhattisgarh Nagrik Apurti Nigam (NAN) Scam Case Update; सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आम नागरिकों के अधिकारों को लेकर एक अहम टिप्पणी की है। शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि ED के पास मूल अधिकार हैं

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh NAN Scam

Chhattisgarh NAN Scam

Chhattisgarh NAN Scam: सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आम नागरिकों के अधिकारों को लेकर एक अहम टिप्पणी की है। शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि ED के पास मूल अधिकार हैं, तो आम जनता के भी ऐसे ही अधिकार हैं। इस टिप्‍पणी के बाद ईडी ने अपनी याचिका वापस ले ली है।

Advertisment

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले (Chhattisgarh NAN Scam) की जांच चल रही है। इस मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 32 के तहत एक याचिका लगाई थी। इसमें इस घोटाले की जांच को दिल्‍ली ट्रांसफर करने की मांग की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा तर्क

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कहा कि आर्टिकल (Chhattisgarh NAN Scam) 32 के तहत याचिका लगाई जा सकती है, लेकिन याचिका तभी मान्‍य होगी जब जब मूल अधिकारों के उल्लंघन की पुष्टि होती है, मूल अधिकारों का हनन हुआ है।  अदालत ने यह भी कहा कि ईडी इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि अपने अधिकारों का इस्‍तेमाल करते वक्‍त जनता के अधिकारों का भी ध्‍यान रखें।

ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका

कोर्ट की टिप्पणी के बाद, ED ने अपनी याचिका (Chhattisgarh NAN Scam) वापस ले ली। इससे पहले, छत्तीसगढ़ सरकार ने ED की इस मांग का विरोध किया था और कहा था कि यह राज्य सरकार की जांच एजेंसियों के काम में दखल देने जैसा है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने स्पष्ट किया कि संविधान में दिए गए मूल अधिकार सभी नागरिकों के लिए समान हैं, चाहे वह कोई सरकारी एजेंसी हो या आम आदमी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट की सख्‍त टिप्‍पणी: CGPSC घोटाला हत्या से बड़ा जघन्य अपराध! युवाओं के करियर से खिलवाड़, पूरा समाज प्रभावित

क्या है छत्तीसगढ़ आपूर्ति निगम घोटाला?

इस मामले में राशन वितरण और सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ED और राज्य सरकार की एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से मिलीं रायपुर की पुचका गर्ल: पीएम को बताया यूनीक स्‍टार्टअप आइडिया, प्रेजेंटेशन देखकर खूब सराहा

Advertisment
CG NAN Scam Chhattisgarh NAN Scam CG Nagrik Apurti Nigam Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें