Advertisment

नान घोटाले की CBI जांच, EOW ने केस सौंपा: पूर्व महाधिवक्ता वर्मा, टुटेजा, आलोक की भूमिका की होगी जांच

Chhattisgarh Naan Scam CBI Investigation: नान घोटाले की CBI जांच, EOW ने केस सौंपा: पूर्व महाधिवक्ता वर्मा, टुटेजा, आलोक की भूमिका की होगी जांच

author-image
Rohit Sahu
नान घोटाले की CBI जांच, EOW ने केस सौंपा: पूर्व महाधिवक्ता वर्मा, टुटेजा, आलोक की भूमिका की होगी जांच

Chhattisgarh Naan Scam CBI Investigation: छत्तीसगढ़ के नान घोटाला (नागरिक आपूर्ति निगम) मामले में EOW द्वारा दर्ज FIR अब CBI द्वारा जांच की जाएगी। राज्य सरकार ने इस मामले को CBI को सौंपते हुए अधिसूचना जारी की है। कांग्रेस सरकार में महाधिवक्ता रहे सतीश चंद्र वर्मा इस मामले में जांच के दायरे में हैं। उन पर और उनके साथ अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने गवाहों पर दबाव डाला और उनके बयान बदलवाए। 4 नवंबर को EOW ने नान घोटाले में एक नई FIR दर्ज की थी, जिसमें रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Advertisment

publive-image

इन तीन लोंगों पर लगे आरोप

इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर गवाहों को प्रभावित किया। वॉट्सऐप चैट के सबूत मिलने के बाद इनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।EOW ने अपनी FIR में बताया कि रिटायर्ड IAS अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए तत्कालीन महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा से अनुचित लाभ लिया। इनका उद्देश्य था कि सतीश चंद्र वर्मा को लोक कर्तव्यों का उल्लंघन करने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि वह अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर सरकारी कार्यों में गड़बड़ी कर सकें।

हाईकोर्ट में खारिज हुई थी याचिका

इसके बाद, तीनों मिलकर एक आपराधिक षड्यंत्र में शामिल हुए और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के उच्च अधिकारियों से प्रक्रियात्मक दस्तावेज और विभागीय जानकारी में बदलाव करवाया। इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य नागरिक आपूर्ति निगम के खिलाफ दर्ज एक मामले (अप.क. 09/2015) में अपने पक्ष को मजबूत करना था, ताकि हाईकोर्ट में वे अपना पक्ष मजबूती से प्रस्तुत कर सकें और अग्रिम जमानत प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल भर्ती से जुड़े आरक्षक ने लगाई फांसी: भर्ती घोटाले मामले में संदेह में चल रही थी जांच
Advertisment
क्या है पूरा मामला

4 नवंबर को EOW ने नान घोटाले के मामले में एक नई FIR दर्ज की। इस FIR में रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा, रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर गवाहों को प्रभावित किया। वॉट्सऐप चैट के सबूत मिलने के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की सान्या ने दिलजीत दोसांझ के साथ किया परफॉर्म, सिंगर ने खुश होकर स्टेज पर दिया खास गिफ्ट

Chhattisgarh raipur cbi Chhattisgarh Naan Scam CBI Investigation Satish Chandra Verma is now under the scanner of CBI investigation Satish Chandra Verma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें