Advertisment

एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी: जमीन के सीमांकन के लिए किसान से मांगे 5 लाख, RI की भी होगी जांच

Chhattisgarh Patwari Bribe: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक लाख की रिश्वत लेते पटवारी और आरआई को गिरफ्तार किया गया। पटवारी ने जमीन के सीमांकन के लिए किसान से मांगे 5 लाख

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Patwari Bribe

Chhattisgarh Patwari Bribe: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में ACB ने किसान से एक लाख रिश्वत लेते पटवारी और उसके असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है। जमीन का सीमांकन करने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की थी। फिर 4 लाख में सौदा तय हुआ। पूरे मामले में आरआई की भूमिका की जांच की जाएगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1884999595148873867

जानकारी के मुताबिक, मुंगेली जिले के रामगढ़ के रहने वाले वैभव सोनी किसान हैं। गांव में उनकी 26 एकड़ जमीन है। वैभव सोनी ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए पटवारी सुशील जायसवाल और आरआई नरेश साहू को आवेदन दिया।

जिस पर आरआई और पटवारी ने उनसे जमीन का सीमांकन करने के एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड की। इसके बाद वैभव सोनी ने 19 नवंबर को मामले की शिकायत बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से की।

4 लाख में तय हुआ सौदा

एसीबी ने अपने स्तर से शिकायत की जांच और सत्यापन कराने के बाद पटवारी को ट्रैप करने की योजना बनाई। इससे पहले किसान के द्वारा दोनों अफसरों के सबूत बतौर वीडियो-ऑडियो रिकॉर्ड करवाए गए। इसके बाद किसान ने दोबारा पटवारी से संपर्क किया।,तो पटवारी और आरआई ने 4 लाख रुपए में सौदा तय किया।

Advertisment

1 लाख लेते रंगे हाथों पकड़ाए

सत्यापन कराने के बाद एसीबी ने शिकायत को सही पाया। इसके बाद पटवारी ने किसान को पैसे लेकर ऑफिस बुलाया और अपने असिस्टेंट गुलाब दास मानिकपुरी को पैसे देने के लिए कहा। इस दौरान एसीबी की टीम नजर रख रही थी।

जैसे ही किसान वैभव ने पैसे निकालकर गुलाब दास को दिया। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद टीम ने पटवारी सुशील जायसवाल को भी दबोच लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर को BCCI अवॉर्ड: शशांक सिंह को मिलेगा ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर सम्मान, मुंबई में अवॉर्ड सेरेमनी

Advertisment

आरआई की भूमिका की भी होगी जांच

एसीबी के अफसरों ने बताया कि इस केस में आरआई नरेश साहू का भी नाम आया है। लेकिन, जब रेड की कार्रवाई की गई, तब वो मौके पर नहीं था। लिहाजा, नरेश साहू की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोपी पटवारी के बयान के आधार पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

ट्रेन से भिलाई पहुंचा तेंदुआ: BSP कैंपस के अंदर दिखा, गाय का शिकार किया, वन विभाग- मैत्रीबाग की टीम ट्रैप करने में लगी 

Bhilai Plant Leopard

Bhilai Steel Plant Leopard: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के कैंपस में तेंदुआ आने से लोगों में दहशत है। तेंदुआ का वीडियो सामने आने के बाद बीएसपी प्रबंधन अलर्ट है। पड़ताल के बाद वन विभाग ने वीडियो की पुष्टी की है। डीएफओ का कहना है कि तेंदुआ दल्लीराजहरा के जंगल से निकलकर माल गाड़ी में बैठकर भिलाई पहुंचा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Chhattisgarh Patwari Bribe CG Patwari and RI Bribe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें