Advertisment

CG News: लापता बच्ची की तलाश में बड़ा सुराग, श्मशान के पास मिला कंकाल और कपड़े, DNA रिपोर्ट तय करेगी पहचान

CG News: मुंगेली जिले के कोसाबाड़ी में 7 साल की बच्ची के अपहरण के एक महीने बाद श्मशान घाट के पास नरकंकाल मिला है। DNA जांच से बच्ची की पहचान की पुष्टि होगी।

author-image
Ashi sharma
CG News

CG News

CG News: मुंगेली जिले के कोसाबाड़ी गांव में पिछले महीने लापता हुई 7 साल की बच्ची के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को कोसाबाड़ी के श्मशान घाट के पास एक नरकंकाल और बच्ची जैसे कपड़े मिले हैं। इस चौंकाने वाली बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Advertisment

DNA टेस्ट से खुलेगा रहस्य

एसपी भोजराम पटेल ने जानकारी दी है कि श्मशान घाट पर मिले नरकंकाल और कपड़ों की DNA जांच कराई जाएगी। यह पुष्टि करने के लिए यह टेस्ट जरूरी है कि क्या यह अवशेष उसी बच्ची के हैं जो 12 अप्रैल की रात से गायब है। एसपी ने माना कि ये साक्ष्य केस में अहम मोड़ साबित हो सकते हैं।

12 अप्रैल की रात से लापता है मासूम

घटना 12 अप्रैल की रात की है, जब कोसाबाड़ी गांव में एक 7 साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ आंगन में सो रही थी। रात में अज्ञात व्यक्ति बच्ची को चुपचाप उठाकर ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था, लेकिन एक महीने से बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

यह भी पढ़ें- CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

लोगों में दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि यह मामला नरबलि का भी हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने इस विषय पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की है और डीएनए जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सूचना देने पर 1.40 लाख रुपए का इनाम

बच्ची का सुराग देने वाले को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कुल ₹1,40,000 का इनाम घोषित किया है:

  • मुंगेली एसपी: ₹10,000

  • बिलासपुर आईजी: ₹30,000

  • निर्दलीय प्रत्याशी कोमल राजपूत: ₹1,00,000

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच अलर्ट, सायबर अटैक से निपटने को गृह विभाग जारी करेगा दिशा-निर्देश

chhattisgarh news CG news श्मशान घाट मुंगेली न्यूज बच्ची का अपहरण नरकंकाल बरामद DNA टेस्ट Kosabadi kidnapping child missing case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें