हाइलाइट्स
-
बीजेपी सांसद को आया धमकी भरा कॉल
-
पाकिस्तान से मिली व्हाट्सऐप धमकी
-
कवर्धा एसपी और रायपुर डीजीपी से की शिकायत
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सांसद को धमकी भरा कॉल आया है. इस कॉल में धमकी देने वाले व्यक्ति ने बीजेपी सांसद संतोष पांडे के बेटे से सांसद का 2 दिनों में अपहरण करने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक यह कॉल पाकिस्तान से आया है. जिसकी शिकायत सांसद ने कवर्धा के एसपी और रायपुर डीजीपी से की है.
अनजान नंबर से आया व्हाट्सऐप कॉल
जानकारी के मुताबिक सांसद के द्वारा रायपुर के डीजीपी से शिकायत (Rajnandgaon News) की है. इस मामले में संतोष पांडेय का कहना है कि जब कॉल की जांच की गई तो नंबर पाकिस्तान का बता रहा था.
इसके अलावा धमकी देने वाले व्यक्ति के बोलचाल में उर्दू शैली झलक रही थी. जिसको मद्देनजर रखते हुए सांसद ने अपने लैटर पेड में रायपुर डीजीपी और कवर्धा के एसपी से शिकायत की है.
पहले भी मिली धमकी
बता दें की यह पहली बार नहीं है जब सांसद संतोष पांडेय (Rajnandgaon News) को धमकी मिली है. इससे पहले भी संतोष पांडेय को नक्सलियों ने धमकी मिलती रहीं हैं.
दो साल पहले 2022 में संतोष पांडे सहित RSS संघ का जिक्र करते हुए नक्सलियों ने धमकी दी थी. इस धमकी में नक्सलियों ने पत्र जारी कर जान से मारने की धमकी थी.
इसके अलावा चार साल पहले सांसद को RSS प्रचारक के नाम से अभद्र भाषा का प्रयोग कर संघ का प्रचार न करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी थी.