Advertisment

Chhattisgarh Monsoon Update: रायपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में अलर्ट जारी

Chhattisgarh Monsoon Weather Update 25 June - 26 June: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून। रायपुर समेत सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया। जानें अगले 5 दिन किस जिले में कैसा रहेगा मौसम।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Monsoon Weather Update 25 June - 26 June

Chhattisgarh Monsoon Weather Update 25 June - 26 June

Chhattisgarh Monsoon Weather Update 25 June - 26 June: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून (Monsoon) ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (Moderate rainfall) दर्ज की गई है और मौसम विभाग (IMD Alert) ने आने वाले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

Advertisment

राजधानी रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभागों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कई जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात (thunderstorm with heavy rain) की चेतावनी भी जारी की गई है। इस बार बारिश का यह दौर जून में अब तक की कम बारिश की भरपाई कर सकता है।

[caption id="attachment_845863" align="alignnone" width="1061"]Chhattisgarh Monsoon Weather Update 25 June - 26 June रायपुर में सुबह रिमझिम बारिश हुई[/caption]

उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों – सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरबा में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और नारायणपुर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी (Meteorological Department Yellow Alert) कर दिया है।

Advertisment

[caption id="attachment_845817" align="alignnone" width="1071"]Clouds and showers in the capital Raipur Forecast for tomorrow[/caption]

राजधानी रायपुर में बादल और बौछारें

रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे में बादल छाए रहे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। पंडरी, मोवा, दलदल सिवनी, शंकर नगर और तेलीबांधा जैसे इलाकों में भी बौछारें पड़ीं। मौसम वैज्ञानिकों (Meteorologists) के अनुसार राजधानी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

[caption id="attachment_845806" align="alignnone" width="1135"]District Level Nowcast Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक जिलों में मेघगर्जन, तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_845811" align="alignnone" width="1059"]Possibility of moderate/light rain with thunder/lightning/sudden strong winds इन जिलों में मेघगर्जन/आकाशीय बिजली/अचानक तेज हवा के साथ मध्यम/हलकी वर्षा की संभावना[/caption]

बीजापुर, नारायणपुर, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।

सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, में हलकी वर्षा की संभावना है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में मानसून की स्थिति

प्रदेश में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) 26 मई को ही पहुंच गया था, जो सामान्य तारीख 13 जून से 16 दिन पहले था। यह छत्तीसगढ़ के 64 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब मई में ही मानसून (Monsoon) ने दस्तक दी।

महीनाऔसत बारिश (मिमी)वास्तविक बारिश (मिमी)वर्षा की स्थिति
मई16.477.5373% अधिक
जून81.041.036% कम

अगले 5 दिन कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग (imd) ने निम्नानुसार वर्षा की चेतावनी और पूर्वानुमान जारी किए हैं:

  • उत्तर छत्तीसगढ़: सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, सक्ती, कबीरधाम, पेंड्रा-गौरेला-मारवाही - भारी बारिश की संभावना (heavy rain alert)
  • दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़: बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ - हल्की से मध्यम बारिश, वज्रपात की चेतावनी (Light to moderate rain, thunderstorm warning)

बिजली गिरने और अंधड़ का खतरा

मौसम विभाग (Chhattisgarh Monsoon Update) ने चेतावनी दी है कि कई इलाकों में तेज अंधड़ के साथ बिजली गिर (Lightning strike with strong thunderstorms) सकती है। खासकर शाम के समय पेड़ के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है।

लोगों के लिए सलाह:

  • बारिश के समय बाहर निकलने से बचें
  • पेड़ के नीचे खड़े होने से परहेज करें
  • खुले मैदानों या ऊंचे स्थानों पर मोबाइल इस्तेमाल न करें

[caption id="attachment_845823" align="alignnone" width="1066"]Temperature in major districts Temperature in major districts[/caption]

रायपुर और प्रमुख जिलों में तापमान (Temperature in major districts)

जिलाअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
रायपुर29.925.0
दुर्ग32.424.0
पेंड्रारोड-22.2
बिलासपुर31.825.1
अंबिकापुर31.122.5
जगदलपुर28.222.9

नोट: ये तापमान 24 घंटे की मौसम रिपोर्ट पर आधारित हैं और अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना को दर्शाते हैं। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

छत्तीसगढ़ के ऊपर मौसमी सिस्टम का प्रभाव

छत्तीसगढ़ पर एक से ज्यादा चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) और द्रोणिकाएं (Troughs) सक्रिय हैं, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।

  • बंगाल की खाड़ी से लेकर झारखंड होते हुए मध्य भारत तक द्रोणिका
  • दक्षिण झारखंड में ऊपरी हवा का चक्रवात
  • उत्तर पूर्वी अरब सागर से दक्षिण झारखंड तक द्रोणिका
  • हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय

जून में क्यों कम रही बारिश?

हालांकि मई में अच्छी बारिश हुई, लेकिन जून का ट्रेंड कमजोर रहा। राज्य में जून की सामान्य औसत वर्षा 81.0 मिमी है, लेकिन अब तक केवल 41.0 मिमी ही दर्ज की गई है।

जिलावर्षा की स्थिति
बलरामपुरसामान्य से अधिक
दंतेवाड़ासामान्य
अन्य 26 जिलेसामान्य से कम (17 बहुत कम)

आगे क्या रहेगा ट्रेंड?

  • 26 जून से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना
  • उत्तर भारत में विक्षोभ सक्रिय होने से भारी बारिश
  • पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, झारखंड और बंगाल में मध्यम बारिश
  • दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में भी अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मानसून सक्रिय, अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार, 33 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

आज का मौसम एक नजर में

  • पूर्वानुमान: अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
  • चेतावनी: कई स्थानों पर अंधड़ और वज्रपात की संभावना
  • रायपुर का हाल: दिनभर बादल, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश
  • तापमान: अधिकतम 30°C, न्यूनतम 25°C

छत्तीसगढ़ में मानसून अब दोबारा सक्रिय हो रहा है और जून की कम बारिश की भरपाई करने को तैयार है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में उत्तरी जिलों में तेज बारिश और बाकी इलाकों में मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। यह रिपोर्ट न केवल मानसून की ताज़ा जानकारी देती है बल्कि आपको आने वाले दिनों की तैयारियों में मदद भी करेगी।

ये भी पढ़ें:  Raipur Suitcase Murder Case में नया मोड़:सुलझी लाल सूटकेस की गुत्थी.. इस कारण आरोपियों ने की अधेड़ की हत्या, पूछताछ जारी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें
chhattisgarh weather update yellow alert Red alert Raipur Rain News cg rain alert CG Weather Forecast Today मौसम विभाग चेतावनी मानसून अपडेट छत्तीसगढ़ CG बारिश अलर्ट जून 2025 बारिश अपडेट Chhattisgarh Monsoon Weather Update 25 June - 26 June Raipur-Bilaspur-Durg Weather Update tomorrow weather Forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें