Cyclone Dana in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। पिछले एक सप्ताह से बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही थी। इसके बाद मौसम में बदलाव होने वाला था। लेकिन चक्रवाती तूफान दाना की वजह से फिर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।
दाना (Cyclone Dana in Chhattisgarh) के 24 अक्टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की संभावना है। इसी के चलते प्रदेश में दो दिन हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में जो बारिश होगी वह लोकल सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि दाना तूफान का असर छत्तीसगढ़ में रहेगा। इससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। प्रदेश में दो दिनों के बाद रात का पारा गिर सकता है।
दाना चक्रवात का छत्तीसगढ़ में असर
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में चक्रवात तूफान दाना (Cyclone Dana in Chhattisgarh) का असर दो दिन रहने की संभावना है। इससे दो दिनों तक कई स्थानों पर बारिश की भी संभावना हैं। इधर बस्तर में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दाना का असर दक्षिणी छत्तीसगढ़ में ज्यादा रहने की संभावना है। 24 अक्टूबर को इसकी एक्टिविटी ओडिशा-बंगाल के तट पर देखने को मिलेगी।
अभी इस तरह से बना हुआ है सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने जानकारी दी कि प्रदेश में पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तर अंडमान सागर (Cyclone Dana in Chhattisgarh) के ऊपर एक निम्न दाब वाल क्षेत्र एक्टिव है। इस सिस्टम के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।
इसी के साथ ही 23 अक्टूबर को यह चक्रवात पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय (Cyclone Dana in Chhattisgarh) होने की संभावना है। इसके बाद ये उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और 24 अक्टूबर की सुबह ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट के पास, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचेगा। इस दिन चक्रवात दाना का भी असर होगा। इतना ही नहीं पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर भी एक निम्न दाब वाला क्षेत्र एक्टिव है।
रात में गिरेगा पारा, पड़ने लगेगी ठंड
प्रदेश में दो दिनों तक बारिश (Cyclone Dana in Chhattisgarh) के बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा। इसी के साथ ही रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसी के साथ ही दिवाली से पहले प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ठंडी का असर शुरू हो जाएगा। प्रदेश के पेंड्रा में अभी गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है।
दिन में बढ़ने लगी तेज गर्मी
प्रदेश में मानसून (Cyclone Dana in Chhattisgarh) की विदाई के बाद भी अभी मानसून एक्टिव है। इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रदेश में लोकल सिस्टम बनने से कई बार बारिश हो रही है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बारिश कहीं-कहीं हो रही है। वहीं अब मानसून की विदाई के बाद दिन के समय में तेज गर्मी पड़ने लगी है। दिन का तापमान प्रदेश के अलग-अलग शहरों में औसत तापमान से दो से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान औसतन 32 डिग्री से ज्यादा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, CG लोक सेवा आयोग करेगा पुलिस निरीक्षक की भर्ती
आखिरी सप्ताह में गुलाबी ठंड
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में अब जल्द ही ठंडी (Cyclone Dana in Chhattisgarh) का दौर शुरू होने वाला है। अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में गुलाबी ठंड की दस्तक हो जाएगी। इसी के साथ ही शीत ऋतु का आगमन हो जाएगा। दिवाली पर्व के बाद रात के तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है। दो दिनों के बाद यानी 24 अक्टूबर के बाद दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में पारा लुढ़केगा।
ये खबर भी पढ़ें: सूरजपुर एसपी हटाए: डबल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, कप्तान को भेजा मुख्यालय; नए पुलिस अधीक्षक होंगे प्रशांत ठाकुर