Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। आज सुबह और रात के समय में हुई भारी बारिश के कारण बस्तर संभाग के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। जहां सुकमा और बीजापुर जिले में बाढ़ की स्थिति है। वहीं छत्तीसगढ़ का 4 राज्यों से संपर्क कट गया है।
इधर आईएमडी रायपुर ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट (Chhattisgarh Monsoon Update) जारी किया है। प्रदेश में फिर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है।
इसके चलते रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। हालात यह है कि रायपुर, सुकमा, बीजापुर समेत अन्य जिलों में कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने 24 घंटे में प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जहां भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है।
इन इलाकों में भारी बारिश, कटा संपर्क
बता दें कि बस्तर संभाग में हो रही लगातार भारी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) से सुकमा, बीजापुर जिले में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। सुकमा के शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी खतरे के निशान पर हैं।
सुकमा में NH-30 और बीजापुर में NH-63 पर आवागमन प्रभावित हो गया है। प्रदेश का ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना से संपर्क कट गया। वहीं बालोद और सुकमा में कई मकान गिर गए हैं। इसके अलावा राजनांदगांव-खैरागढ़ का संपर्क कटा है।
24 घंटे में जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज (Chhattisgarh Monsoon Update) और यलो अलर्ट जारी किया है। 24 घंटे में मुंगेली, कबीरधाम, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव में अति से भारी बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बेमेतरा, बीजापुर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जहां भारी बारिश की संभावना है।
बीजापुर में हाईवे बंद
बीजापुर जिले में भारी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) से NH-63 पर पानी भरा हुआ है। इससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसके चलते दूसरे राज्यों से संपर्क कट गया है। इसके अलावा सुकमा जिले के चिंतलनार में भी भारी बारिश के चलते एक दर्जन से ज्यादा मकान ढह गए हैं। वहीं कांकेर के शहर के बीच से निकलने वाली नदी उफान पर है। इसका जलस्तर बढ़ा, इसके चलते गांवों का संपर्क कट गया है।
लोगों को हुआ काफी नुकसान
इधर रायपुर में भी पिछले दो दिन से अच्छी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) हो रही है। इसके चलते बीती रात को हुई तेज बारिश के चलते रायपुर शहर में जनजीवन अस्वव्यस्त हो गया है। जहां राजधानी के कई इलाको में पानी भर गया। लोगों के घरों में पानी भरने से काफी नुकसान हुआ है। इसको लेकर लोगों ने नगर निगम पर कई आरोप लगाए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Ration Card Renewal: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ाई जाएगी राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख, खाद्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात
राजनांदगांव के जिला अस्पताल में भरा पानी
सुकमा-बीजापुर में बाढ़ (Chhattisgarh Monsoon Update) जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। जहां कई मकान ढह गए। वहीं स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है। इसके अलावा राजनांदगांव जिला अस्पताल में 4 फीट बारिश का पानी भर गया। वहीं दुर्ग में नदी-नाले उफान पर होने से एक युवक बह गया।
राहत कैंप में किया शिफ्ट
सुकमा में लगातार तेज बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) का दौर जारी है। जहां घरों में पानी भरने से लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है। लोग अपने घरों का सामान लेकर बाहर निकले। इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। टीम ने कई लोगों को राहत कैंप में पहुंचाया। जहां इस इलाके में करीब 50 से अधिक मकान डूब गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Surya Gochar Effect: 16 सितंबर से इन पांच राशियों के अच्छे दिन शुरू, नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट लेकर आएगा ये ग्रह