/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/cg-barish.jpg)
हाइलाइट्स
केले डैम के चार गेट खोले जा रहे
रायगढ़ के घरों, सड़कों पर पानी
आज कई जिलों में बारिश होगी
Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में झमाझम हो रही बारिश से प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं जलाशय भी लबालब हो गए हैं. बुधवार को रायपुर में भारी बारिश होती रही. जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया. वहीं मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
पिछले 24 घंटे ऐसा रहा मौसम
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा. रायपुर में बुधवार को लगातार तेज बारिश हुई. खालसा स्कूल से पंडरी जाने वाले रास्ता तालाब में तब्दील हो गया. वहीं रायगढ़ में भी बारिश से फ्रेंड्स कॉलोनी, आशीर्वाद कॉलोनी, मोदी नगर, शिवम विहार कॉलोनी और बाजीराव महरापारा रोड में जलभराव हुआ. कुछ घरों में पानी भी घुस गया. उधर केलो डैम के चार गेट खोले जा रहे हैं.
प्रदेश के कुछ जिलों में राहत, कुछ जिलों में अलर्ट
छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी-नालों में उफान है. इसके बाद आज से कुछ जिलों में थोड़ी राहत मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जहां अति से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 12 जिले ऐसे हैं जहां यलो अलर्ट जारी किया है. इसके चलते कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
12 जिलों में यलो अलर्ट किया जारी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Chhattisgarh-Monsoon-Update-1-859x540.webp)
प्रदेश के जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंडा- मरवाही, बिलासपुर, रायगड, मुंगेली, कोरडा, रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, कांकेर व बीजापुर जिली में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
पांच जिलों में अति भारी बारिश
प्रदेश के गरियाबंद, बालोद, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला-मानपुर- अम्बागढ़ चौकी जिलों में एक-दो स्थानों पर अति भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us