Advertisment

Chhattisgarh Monsoon Update 2024: छत्तीसगढ़ में आज से 13 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे बादल

Chhattisgarh Monsoon Update 2024: छत्तीसगढ़ में आज से 13 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे बादल

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Monsoon Update 2024: छत्तीसगढ़ में आज से 13 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे बादल

Chhattisgarh Monsoon Update 2024: छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update 2024) कहर बनकर टूट रही है। शनिवार को सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज समेत कई  जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में भारी तो कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

Advertisment

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में भारी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update 2024) हो रही है, जिसके कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।

13 अगस्त तक यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, रायपुर, बलौदा बाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ति, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, कोरिया में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। साथ ही इस जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

स्कूल की टपक रही है छत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भारी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update 2024) के बीच शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नेगुरडीह में बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्कूल की छत से भी पानी टपक रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी काफी असर पढ़ रहा है।

Advertisment

Chhattisgarh Monsoon

स्कूल के हालात यहां तक खराब है कि स्कूल में जलभर गया है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, लेकिन इसपर प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Chhattisgarh

बीजापुर में सबसे अधिक बारिश

सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update 2024) अब तक बीजापुर में दर्ज की गई है। यहां अब तक 65.8 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं सरगुजा जिले में अब तक सबसे कम 14.12 इंच पानी गिरा है। बता दें कि राज्य में अब तक एक जून से 29.30 इंच औसत बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।

रायगढ़ में रुक-रुक कर बारिश

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार सुबह से ही रुक-रुक के बारिश होती रही। शुक्रवार की रात भी हल्की बूंदाबांदी  (Chhattisgarh Monsoon Update 2024) हुई थी। शहर से दूर हमीरपुर और आपस के क्षेत्रों में रात के वक्त ठीक-ठाक बारिश हुई। जबकि इसके अलावा धरमजयगढ़, कापू, लैलूंगा में भारी बारिश हो रही है। बता दें कि अब तक रायगढ़ में 23.62 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आरोप: भाजपा सरकार आदिवासी समुदाय की अनदेखी कर रही, ट्राइबल-डे पर BJP-Congress के बीच वार-पलटवार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें