Advertisment

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज होगी भारी बारिश: बस्तर से लेकर सरगुजा तक अलर्ट जारी, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज होगी भारी बारिश, बस्तर से लेकर सरगुजा तक अलर्ट जारी, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?

author-image
Harsh Verma
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश में मानसून (Monsoon) अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश देखी जा रही है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर (Raipur) समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली।

Advertisment

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से शनिवार के लिए भारी बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर, बिलासपुर (Bilaspur), दुर्ग (Durg), भिलाई (Bhilai), राजनांदगांव (Rajnandgaon), बलौदाबाजार (Balodabazar) समेत आसपास के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: CG Jan Vishwas Bill: छत्तीसगढ़ विधानसभा में जनविश्वास विधेयक पारित, अब छोटे अपराधों पर मुकदमा नहीं, लगेगा केवल जुर्माना

बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा सक्रिय मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग (Bastar Division) के बीजापुर (Bijapur), दंतेवाड़ा (Dantewada), सुकमा (Sukma), कोंडागांव (Kondagaon), नारायणपुर (Narayanpur) और बस्तर (Bastar) जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

Advertisment

सरगुजा अंचल के लिए भी अलर्ट जारी

वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja), बलरामपुर-रामानुजगंज (Balrampur-Ramanujganj), सूरजपुर (Surajpur), कोरिया (Koriya) और जशपुर (Jashpur) जिलों में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

जनजीवन पर असर, स्कूल-कॉलेजों में उपस्थिति घटी

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई जिलों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी गिरावट दर्ज की गई है। किसान मानसून की अच्छी बारिश से राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन शहरों में ट्रैफिक और जलजमाव की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: CG Pension Policy Updated: छत्तीसगढ़ में खत्म हुई पुरानी पेंशन योजना, 1 अगस्त से कर्मचारियों को मिलेगा नया विकल्प, जानें

Advertisment
chhattisgarh weather update IMD Rain Alert Raipur Rain News Bastar Heavy Rainfall Chhattisgarh Monsoon Condition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें