Advertisment

छत्तीसगढ़ में आज हो सकती है भारी बारिश: दो-तीन दिनों में दस्तक देगा मानसून, किसानों को राहत मिलने की उम्मीद

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज हो सकती है भारी बारिश, दो-तीन दिनों में दस्तक देगा मानसून, किसानों को राहत मिलने की उम्मीद

author-image
Harsh Verma
CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव के संकेत दिखने लगे हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, आज बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक (Thunderstorm) के साथ भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना है। राजधानी रायपुर (Raipur) सहित कई क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और बौछारें पड़ सकती हैं।

Advertisment

इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। सबसे बड़ी राहत किसानों को मिलने वाली है, क्योंकि अगले 2-3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून (Southwest Monsoon) के प्रदेश में प्रवेश के संकेत हैं।

अब तक कहां-कहां हुई बारिश

बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। बालोद जिले के सुहेला (Suhela) में सबसे ज्यादा 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा देवभोग, भैरमगढ़, माकड़ी, बस्तर, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर और लवन जैसे क्षेत्रों में भी 1 से 4 सेंटीमीटर तक बारिश हुई।

पेण्ड्रारोड (Pendra Road) में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि मौसम में नरमी की ओर संकेत कर रहा है।

Advertisment

मानसून की दस्तक के लिए बना है अनुकूल सिस्टम

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है, जो ओडिशा (Odisha) तट से सटा हुआ है। यह सिस्टम समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है और धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh) और पूर्वी विदर्भ (East Vidarbha) के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) भी बना हुआ है, जो मानसून के प्रवेश को और अधिक सशक्त बना रहा है।

कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई को रायपुर में आसमान सामान्यतः मेघाच्छादित रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रह सकता है।

Advertisment

अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।

किसानों के लिए राहत की खबर

प्रदेश के किसान इस बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मानसून के आने से खेतों की तैयारी शुरू हो सकेगी। इससे खरीफ फसलों (Kharif Crops) की बुवाई समय पर की जा सकेगी। लगातार बढ़ रही गर्मी और पानी की कमी से जूझ रहे ग्रामीण इलाकों में भी यह बारिश राहत लेकर आएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 10 हजार स्कूलों का समायोजन: 43 हजार पदों पर संकट, नाराज शिक्षकों का मंत्रालय घेराव आज

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें