Advertisment

Chhattisgarh Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, जगदलपुर के कई हिस्से डूबे, गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा

Chhattisgarh Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, जगदलपुर के कई हिस्से डूबे, गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, जगदलपुर के कई हिस्से डूबे, गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा

Chhattisgarh Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई. बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग में झमाझम बारिश हुई. वहीं दल्लीराजहरा से मानपुर के बीच निर्माणाधीन हाईवे की सड़क और पुल शनिवार को ही बारिश में बह गया. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ का तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से संपर्क टूट गया. करीब 70 गांव टापू बन गए हैं.

Advertisment

बता दें कि बस्तर संभाग में मूसलाधार बारिश के चलते शबरी और गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जगदलपुर के कई हिस्से डूब गए हैं, वहीं कोंटा के कई क्षेत्रों के डूबने का खतरा मंडरा रहा है. जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर भैरमगढ़ और जांगला के पास सड़क पर पानी भर गया.

   आज प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के मध्य तथा दक्षिण भाग में अधिकांश स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं एक दो स्थानों पर बिजली भी गि सकती है. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

   कमजोर मानसून हो रहा सक्रिय

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ उत्तर में मानसून (Chhattisgarh Monsoon Alert) फिर से सक्रिय होने वाला है. सरगुजा जिले में अब तक औसत बारिश की 40 फीसदी बारिश हो पाई है. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम से मानसून द्रोणिका फिर से सक्रिय होने की संभावना है.

Advertisment

   औसत बारिश से कम गिरा पानी

छत्‍तीसगढ़ में दो महीने में कहीं अच्‍छी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Red Alert) तो कहीं कम बारिश हुई थी। वहीं पूरे प्रदेश में इस बार औसत बारिश कम हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दो महीने में होने वाली बारिश से छत्‍तीसगढ़ का कोटा पूरा हो जाएगा.

हालांकि अभी प्रदेश में बारिश  एमएम रिकॉर्ड की गई है. जबकि अब तक 313 एमएम वर्षा हो जाना थी, ऐसे में अभी 26 फीसदी तक कम बारिश हुई है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट के महाधिवक्ता का वॉट्सऐप हो गया हैक: हैकर्स ने फिर कर दिया ये काम, आप भी रहें सावधान!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें