/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Korba-Student-Suicide.webp)
CG Constable Suicide: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिला पुलिस बल (District Police Force) में तैनात आरक्षक (Constable) नरेश सलामे (Naresh Salame), जो अंबागढ़ पुलिस थाने (Ambagarh Police Station) में पदस्थ थे, ने बीती रात अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अंबागढ़ चौकी एसडीओपी (SDOP) ताजेश्वर दीवान (Tajeshwar Diwan) ने इस घटना की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, घटना थाना परिसर के बाहर बने सरकारी क्वार्टर में हुई, जहां नरेश अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे।
यह भी पढ़ें: CG Nalanda Library: प्रदेश में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर, अपने गांव-शहर में ही हो सकेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
सुबह लाश मिलने से फैली सनसनी
शनिवार सुबह जब नरेश सलामे का शव फंदे पर लटका मिला तो पूरे थाना परिसर में सनसनी फैल गई। साथी जवानों ने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेजा।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
परिवार और सहकर्मी सदमे में
नरेश सलामे अपने परिवार के साथ क्वार्टर में रहते थे। घटना के बाद उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सहकर्मी भी सदमे में हैं और समझ नहीं पा रहे कि नरेश ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट होगी। साथ ही, परिजनों और सहकर्मियों के बयान भी लिए जाएंगे, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें