/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Gang-rape.webp)
Chhattisgarh Gang rape: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक आदिवासी नाबालिग बालिका से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित बालिका की उम्र 15 साल है। साथ ही इस वारदात को अंजाम देने वाले पांचों लड़के भी नाबालिग हैं। बताते हैं पत्थलगांव थाना क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई बालिका को लड़के धमकाकर सुनसान इलाके में ले गए और फिर गैंगरेप किया। पीड़िता के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल गैंगरेप के सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1858101895547466048
गैंगरेप के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पांच में से चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एक अपचारी बालक अभी भी पकड़ से बाहर है। वारदात करने वाले पांचों आरोपी नाबालिग हैं।
मनेंद्रगढ़ में बीएड छात्र का शव मिला, तीन दिन से था लापता
उधर, मनेंद्रगढ़ में बीएड के छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में लॉज के पास शव मिला है। छात्र तीन दिन से लापता था। छात्र लॉज में किराए पर रहता था। छात्र के सिर और गर्दन में चोट के निशान हैं। खून घटनास्थल पर फैला मिला है। एमसीबी पुलिस हत्या, आत्महत्या या हादसा सभी एंगल से जांच कर रही है। घटना कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र की है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sorabh-kujur-300x187.webp)
जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ में जैन धर्मशाला के पास स्थित एक लॉज के पीछे झाड़ियों के पास रविवार सुबह लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छात्र के शव की शिनाख्त सौरभ कुजुर (24) निवासी अंबिकापुर के रूप में हुई है। सौरभ तीन दिन से लापता था। वो मनेंद्रगढ़ में रहकर RNS बीएड कॉलेज में पढ़ रहा था।
हादसा या हत्या, सभी एंगल से जांच
सौरभ के गुमशुदगी की सूचना भी थाने में थी। शव मिलने की सूचना पर MCB पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह और फारेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर परिजनों को सूचना दे दी है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में छात्र की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल जा रहा
छात्र सौरभ तीन दिनों से लापता था। उसका सभी सामान लॉज में मिला है। पुलिस का कहना है कि उसकी खोजबीन की जा रही थी। उसका पता नहीं चल पा रहा था। फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया तो गुमशुदगी की सूचना मनेंद्रगढ़ थाने में दी गई थी। पुलिस जैन धर्मशाला में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें