Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में अधिकारी-कर्मचारियों की पदोन्‍नति: हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्रालय के 155 एम्प्लॉई को मिला प्रमोशन

CG Officers-Employees Promotion update High Court; मंत्रालय सेवा के अधिकारी और कर्मचारियों की पदोन्‍नति का आदेश सामान्‍य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। प्रमोशन हाईकोर्ट के आदेश के अधीन होंगे।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Officers-Employees Promotion। Chhattisgarh Ministry

CG Officers-Employees Promotion

CG Officers-Employees Promotion: छत्‍तीसगढ़ मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। मंत्रालय के 155 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है। यह आदेश सामान्‍य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। इस प्रमोशन प्रक्रिया में हाईकोर्ट बिलासपुर के आदेश का विशेष ध्‍यान रखा जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश के अधीन ही कर्मचारियों को पदोन्‍नति दी जाएगी।

Advertisment

बता दें कि मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रमोशन (CG Officers-Employees Promotion) को लेकर मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। जहां से हाईकोर्ट बिलासपुर ने प्रमोशन के संबंध में आदेश जारी किया है। इसके बाद सामान्‍य प्रशासन विभाग ने पदोन्‍नति का आदेश जारी किया है। इसमें हाईकोर्ट के आदेश के अधीन ही पदोन्नति दी गई है। इस पदोन्‍नति में वरिष्‍ठता का दावा मान्‍य नहीं किया गया है। इसको लेकर कोर्ट के आदेश थे। इस पदोन्‍नति से वरिष्‍ठता प्रभावित नहीं की गई है। इसी के आधार पर प्रमोश दिया गया है।

विभिन्‍न स्‍तर के कर्मचारियों का प्रमोशन

सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय सेवा के 155 अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति (CG Officers-Employees Promotion) को लेकर जारी आदेश में अलग-अलग वर्ग के कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है। इसमें 3 उपसचिव, 7 अवर सचिव, 20 सेक्‍शन ऑफिसर, 32 सहायक अनुभाग अधिकारी, 58 वरिष्ठ सचिवालय सहायक और 24 कनिष्ठ सचिवालय सहायक को प्रमोशन दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: राजधानी में अपराधों को लेकर एक्शन में पुलिस, देर रात SSP ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisment
raipur news CG news Chhattisgarh Ministry cg employees Promotion High Court Bilaspur cg General Administration Department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें