हाइलाइट्स
काफिले में तीनों विधायकों की गाड़ी टकराई
तीनों विधायक मंत्री की गाड़ी में सवार थे
वाहन हुए क्षतिग्रस्त, किसी को चोट नहीं
CG Minister Convoy Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले में आज एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन विधायकों की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है।
घटना तब हुई जब स्वास्थ्य मंत्री के काफिले (CG Minister Convoy Accident) में शामिल पूर्व विधायक सावला राम डहरे, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवड़ा और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की गाड़ियां अचानक आपस में भिड़ गईं। इस टक्कर में तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी में सवार थे सभी
गनीमत रही कि सभी विधायक हादसे के समय स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी में सवार थे, अन्यथा यह लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा किसके चालक की गलती से हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: CG उच्च शिक्षा विभाग घोटाला: 18 लाख का गबन करने वाला बाबू भोपाल में पकड़ाया, रिश्तेदारों के खातों में डाले थे पैसे
पूर्व विधायक की गाड़ी बीच में घुीस, हुआ हादसा
जानकारी मिली है कि दुर्ग-भिलाई स्मृति नगर सूर्य मॉल के पास हेल्थ (CG Minister Convoy Accident) मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल कि काफिले में विधायकों की गाड़ी आपस में भिड़ गई। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक सावला राम डहरे की गाड़ी अचानक अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवड़ा और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के वाहन के बीच में घुस गई। इससे तीनों गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इस दौरान तीनों विधायकों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान तीनों विधायक स्वास्थ्य मंत्री के वाहन में मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर: रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए सीधी उड़ान; 31 मार्च से नई फ्लाइट, किराया भी हुआ कम