Advertisment

छत्तीसगढ़ की 1 और मंत्री का एक्सीडेंट: काफिले में चल रही 4 गाड़ियां आपस में टकराईं, 2 दिन पहले कृषि मंत्री हुए थे घायल

Laxmi Rajwade Accident: छत्तीसगढ़ की 1 और मंत्री का एक्सीडेंट, काफिले में चल रही 4 गाड़ियां आपस में टकराईं, 2 दिन पहले कृषि मंत्री हुए थे घायल

author-image
Rohit Sahu
छत्तीसगढ़ की 1 और मंत्री का एक्सीडेंट: काफिले में चल रही 4 गाड़ियां आपस में टकराईं, 2 दिन पहले कृषि मंत्री हुए थे घायल

Laxmi Rajwade Accident: छत्तीसगढ़ की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। बता दें कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल हुए थे। उनकी गाड़ी को बेमेतरा रोड पर एक पिकअप ने टक्कर मार दी थी। अब, प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी एक सड़क हादसे में शामिल हो गई हैं। उनके काफिले में चल रही 4 फॉलो गाड़ी अंबिकापुर-रामानुजगंज हाइवे पर आपस में टकरा गईं। हादसे में मंत्री राजवाड़े बाल-बाल बच गईं और किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1860647691178410101

अंबिकापुर-रामानुजगंज रोड पर हुआ एक्सीडेंट

छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। यह हादसा रविवार को अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर हुआ, जब मंत्री जी कुसमी में एक फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही थीं। उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं, लेकिन मंत्री जी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। उन्हें राजपुर रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां उनका चेकअप किया गया और डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल स्वस्थ बताया है।

चेकअप के बाद कुसमी के लिए रवाना

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की गाड़ियों के बीच हुई टक्कर के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। राजपुर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मंत्री जी का चेकअप किया गया और वह सुरक्षित हैं। चेकअप के बाद वह कुसमी के लिए रवाना हो गईं।

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट तीसरा दिन: कोहली की सेंचुरी, डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा, कंगारुओं को 534 रन का टारगेट

Advertisment
2 दिन पहले कृषि मंत्री हुए थे घायल

मंत्री रामविचार नेताम के साथ 22 नवंबर को एक हादसा हुआ था, जब उनकी गाड़ी को बेमेतरा में एक पिकअप ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में मंत्री जी घायल हो गए थे और उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात भर इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Cgpsc News: रायपुर CGPSC भर्ती घोटाले का मामला, CBI ने बढ़ाया भर्ती घोटाले में जांच का दायरा

Laxmi Rajwade News laxmi rajwade accident minister laxmi rajwade laxmi rajwade accident news ramvichar netam news ramvichar netam accident chhattisgarh minister road accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें