Advertisment

छत्तीसगढ़ में मंत्री लखनलाल देवांगन को नोटिस: BJP महामंत्री ने कहा कि पार्टी में सबके लिए नियम समान, जानें पूरा मामला

Lakhanlal Devangan: छत्तीसगढ़ में मंत्री लखनलाल देवांगन को नोटिस, BJP महामंत्री ने कहा कि पार्टी में सबके लिए नियम समान, जानें पूरा मामला

author-image
Harsh Verma
Lakhanlal Devangan

Lakhanlal Devangan: छत्तीसगढ़ के मंत्री लखनलाल देवांगन को पार्टी हाईकमान ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कोरबा में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ समर्थन देने पर बीजेपी ने 48 घंटे में जवाब मांगा। महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी में सबके लिए नियम समान हैं।

Advertisment

बीजेपी हाईकमान से उन्हें कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन (Lakhanlal Devangan) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

कोरबा से शुरू हुआ विवाद

[caption id="" align="alignnone" width="611"]publive-image छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन[/caption]

कोरबा (Korba) में नगर निगम चुनाव में पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी प्रत्याशी को समर्थन देने का मामला तूल पकड़ चुका है। इसके चलते पार्टी को छवि नुकसान पहुंचा। इस पर बीजेपी (BJP) ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री देवांगन से 48 घंटे में जवाब मांगा है।

Advertisment
संगठन का सख्त रुख

[caption id="" align="alignnone" width="600"]publive-image BJP प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव[/caption]

प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव (Sanjay Srivastava) ने कहा, "पार्टी का नियम सबके लिए समान है। मंत्री के आधार पर कोई विशेष निर्णय नहीं लिया जाएगा।"
इस बयान से स्पष्ट है कि पार्टी इस प्रकरण में गंभीर है और कार्रवाई संभव है।

बागी नेताओं पर कार्रवाई

[caption id="" align="alignnone" width="596"]publive-image कोरबा नगर निगम के नए सभापति बने नूतन सिंह ठाकुर[/caption]

Advertisment

कोरबा में सभापति चुनाव में पार्टी अधिकृत प्रत्याशी की हार के बाद बागी बनकर सभापति बने नूतन सिंह ठाकुर (Nutan Singh Thakur) को बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। वहीं, बागी नव निर्वाचित सभापति का समर्थन और बधाई देने के मामले में मंत्री देवांगन को पार्टी हाईकमान ने नोटिस देकर जवाब मांगा है।

राजनीति में बढ़ती गहमागहमी

कोरबा जिला (Korba District) खनिज संपदा से भरपूर है और यहां हमेशा राजनीतिक दखल रहा है। सत्ता बदलने के बाद कोरबा में वर्चस्व की राजनीति तेज हो गई। मंत्री देवांगन का कद बढ़ने से कई पुराने नेताओं को असहजता महसूस हो रही है। अब सबकी नजर मंत्री देवांगन के जवाब पर है। इसके बाद ही पार्टी हाईकमान अंतिम फैसला लेगा।

chhattisgarh politics Nutan Singh Thakur Lakhanlal Devangan BJP Notice Korba Municipal Election Sanjay Srivastava
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें