Advertisment

Bageshwar Dham :अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बघेल सरकार के मंत्री का चैलेंज

Bageshwar Dham :अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बघेल सरकार के मंत्री का चैलेंज Chhattisgarh Minister Kawasis Challenge To Bageshwar Dham baba vkj

author-image
deepak
Bageshwar Dham :अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बघेल सरकार के मंत्री का चैलेंज

Bageshwar Dham : इन दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर में रामकथा कर रहे है। रामकथा के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। धीरेन्द्र शास्त्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में धर्मांतरण नहीं हो रहा है। प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उन्हें इसे साबित करने का चैलेंज कर दिया है।

Advertisment

मंत्री लखमा ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को चैलेंज करते हुए कहा है कि उसको कहां से सपना आया, यह वही बाबा है जिन्हें नागपुर में चुनौती दी गई थी, हम पूरी सच्चाई और कसम के साथ कहते हैं कि अगर आप महाराज और पंडित हैं तो मेरे साथ बस्तर आएं, कल परसों में कोई धर्मांतरण होता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और वे पंडिताई छोड़ दें।

क्या कहा था पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। उन्होनें बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा धर्मांतरण रोकने के लिए जगह-जगह पर हम कथा कर रहे हैं। सॉफ्ट कॉर्नर वाले लोग, जो बहुत ही भोले भाले लोग है, उन पर मिशनरी वाले लोग अटैक कर के लालच देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। इसलिए उनके बीच जाकर कथा करने का संकल्प लिया है। साथ ही बहुत सारे लोगों को हिंदू धर्म में वापसी करवाई गई है। 'ये सब प्रायोजित लोग हैं। सनातनियों की एकता नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। अभी हिंदू जागना प्रारंभ हुए हैं, इसका परिणाम ये है जो भी सनातन विरोधी कार्य कर रहे है, उनको मुंह की खानी पड़ रही है।' इसके अलावा उन्होंने अंधविश्वास अनमुलन समिति के चुनौती के आरोप पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है रायपुर में उनका स्वागत है, उनके किराए हम देंगे सारी चुनौती हमें स्वीकार है।

Prime Minister of Japan minister former minister Railway Minister Ashwini Vaishnaw japanese prime minister Kawasi Lakhma Bageshwar Dham Bageshwar Dham Balaji bageshwar dham darbar bageshwar dham divya darbar bageshwar dham ki video bageshwar dham live Bageshwar Dham Sarkar bageshwar dham sarkar darbar bageshwar dham sarkar ke pravachan bageshwar dham sarkar live bageshwar dham sarkar pravachan darbar bageshwar dham sarkar shri bageshwar dham sarkar bageshwar dham ki katha bageshwar dham ki mahima bageshwar dham shri ram katha bageshwar sarkar bageshwar dham raipur live cabinet ministers cg cg cabinet minister chhattisgarh excise minister kawasi lakhma chhattisgarh minister kawasi lakhma kawasi lakhma cabinet minster minister kawasi lakhma minister kawasi lakhma statement minister ponmudi railways minister ashwini vaishnaw uk finance minister union law and justice minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें