Chhattisgarh Medical College CIMS Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के सबसे प्रमुख चिकित्सा शिक्षण संस्थानों में से एक, सिम्स (CIMS Bilaspur) को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC – National Medical Commission) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बड़ी सौगात दी है। आयोग ने एमबीबीएस (MBBS Admission 2025) की 150 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दे दी है। इससे मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक स्थानीय छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर जांच के बाद दी गई स्वीकृति
NMC ने जून 2025 में सिम्स का गहन निरीक्षण किया था। इस दौरान संस्थान में रोजाना आने वाले 2000 से अधिक ओपीडी मरीजों (OPD Patients) की संख्या, 85% बेड ऑक्यूपेंसी, विभिन्न चिकित्सा विभागों की कार्यशीलता, प्रयोगशालाएं (Labs), पुस्तकालय (Library), छात्रावास (Hostel Facilities) और शैक्षणिक गुणवत्ता (Academic Infrastructure) जैसे बिंदुओं का मूल्यांकन किया गया। जांच में मानकों पर खरा उतरने के बाद NMC ने MBBS seats approval for SIMS देते हुए सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी है।
मेडिकल एडमिशन की राह होगी आसान
सिम्स को मान्यता मिलने के बाद अब जल्द ही MBBS counselling 2025 प्रक्रिया शुरू होने वाली है। संस्थान में वर्तमान में एमबीबीएस की 150 सीटें और MD/MS के लिए 68 सीटें उपलब्ध हैं। यह मेडिकल शिक्षा (Chhattisgarh Medical College) के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे उन्हें राज्य में रहकर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
फैकल्टी की कमी बनी चुनौती, भर्ती प्रक्रिया जारी
हालांकि निरीक्षण के दौरान NMC ने फैकल्टी और रेजिडेंट डॉक्टरों (Faculty & Resident Doctors) की कमी पर चिंता जताई थी। सिम्स प्रबंधन ने वादा किया है कि यह कमी जल्द पूरी कर ली जाएगी। राज्य सरकार और संस्थान द्वारा नियमित नियुक्तियों और संविदा आधार पर भर्तियों (Medical Staff Recruitment Chhattisgarh) की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें: CG Capital Region: दिल्ली-NCR की तरह छत्तीसगढ़ में भी बनेगा राजधानी क्षेत्र, अब ये जिले होंगे प्रदेश के नये ग्रोथ हब
पड़ोसी राज्यों से भी आते हैं मरीज
सिम्स बिलासपुर सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से भी मरीजों की पहली पसंद बन चुका है। कैंसर, हड्डी रोग, दंत चिकित्सा, नेत्र ट्रांसप्लांट जैसी जटिल बीमारियों का इलाज यहां बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है।
सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने जानकारी दी कि सत्र 2025-26 में 150 MBBS सीटों पर प्रवेश की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही फैकल्टी की कमी को दूर किया जाएगा और प्रवेश प्रक्रिया (CIMS MBBS Counselling 2025) समय पर शुरू कर दी जाएगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।