Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की तेज एंट्री, रायपुर, महासमुंद, जांजगीर समेत 10 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी। अगले 3 घंटे अहम।

author-image
Ashi sharma
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात से सुबह तक मूसलधार बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
Advertisment

हल्की वर्षा की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश की गति अब धीरे-धीरे कम हो सकती है। हालांकि शाम के समय कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इसी के चलते आज प्रदेश में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

समय से पहले मानसून ने दी दस्तक

इस बार मानसून ने नॉर्मल डेट से 16 दिन पहले छत्तीसगढ़ में एंट्री की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब यह सिस्टम अंबिकापुर की ओर आगे बढ़ेगा। समय से पहले मानसून आने के कारण इस साल प्रदेश में औसत से अधिक बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में मौसम का मिजाज बदला, कानपुर में 70 किमी/घंटा की रफ्तार से चली आंधी, 5 जून तक बारिश के आसार

Advertisment

तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

बारिश के बीच मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आगामी कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। इससे दिन में उमस और गर्मी बढ़ने की संभावना है।

बस्तर संभाग में भी बारिश के आसार

बस्तर संभाग के सभी जिलों में आज कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में एक-दो जगहों पर वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश की रफ्तार में लगातार उतार-चढ़ाव

पिछले छह दिनों में प्रदेश में वर्षा की तीव्रता में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

Advertisment
  • शनिवार को सिर्फ 12 इलाकों में बारिश

  • रविवार को 50 से अधिक स्थानों पर वर्षा

  • सोमवार को 17, मंगलवार को 27 और

  • बुधवार को 74 इलाकों में बारिश हुई

  • गुरुवार को 27 और शुक्रवार को 25 इलाकों में न्यूनतम 10 मिमी बारिश दर्ज की गई

तापमान का हाल

  • सबसे अधिक तापमान: 38.6°C- मुंगेली

  • सबसे कम तापमान: 23.0°C- पेंड्रा

यह भी पढ़ें- MP weather Update: कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, PM मोदी के भोपाल दौरे को लेकर विशेष तैयारियां, जानें IMD अपडेट

chhattisgarh weather Orange alert Chhattisgarh monsoon update Heavy rain warning Balodabazar rain Janjgir-Champa weather Raipur rainfall Dhamtari rain lightning strike alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें