Chhattisgarh Mausam Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक (Monsoon Break) की स्थिति अब समाप्त हो गई है और एक बार फिर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां (Rain Activities) तेज होने लगी हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 दिनों तक पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा (Heavy Rainfall) के साथ मेघगर्जन (Thunderstorm) और वज्रपात (Lightning) की संभावना बनी रहेगी। इससे तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहाना होने की उम्मीद है।
बारिश की वापसी से मिली राहत
पिछले कुछ दिनों से मानसून की गतिविधियों में कमी (Low Rainfall Activity) और बारिश के विराम के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान (Temperature) बढ़ गया था, जिससे लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। अब मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) के सक्रिय होने से फिर से बारिश का दौर (Chhattisgarh Mausam Update) शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर में शाम को आधे घंटे तक तेज बारिश (Heavy Rain in Raipur) हुई, जबकि बस्तर के ओरछा में 12 सेमी, बस्तर, कुसमी, कोहकामेटा, करपावंड, वाड्रफनगर और मैनपुर में 7-7 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम देगा और बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) और चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) छत्तीसगढ़ में बारिश को और बढ़ावा देगा। मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough Line) इस समय पंजाब से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिसके कारण नमी (Moisture) की आपूर्ति लगातार जारी है। 12 अगस्त से प्रदेश में व्यापक वर्षा (Widespread Rainfall) की संभावना जताई गई है।
अगले 5 दिन बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी (Weather Alert) जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा (Moderate to Heavy Rain) और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। लोगों को बिजली गिरने (Lightning Strike) के समय खुले मैदान या पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें: CG Balod Helmet Rule News: बालोद में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल और शराब, कलेक्टर और एसपी ने उठाया सख्त कदम
तापमान में गिरावट और किसानों को फायदा
बारिश की वापसी से अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में गिरावट आ रही है, जिससे गर्मी और उमस से राहत (Relief from Heat) मिलेगी। यह बारिश किसानों (Farmers) के लिए भी फायदेमंद होगी क्योंकि खरीफ फसलों (Kharif Crops) की बढ़वार के लिए नमी (Soil Moisture) जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Shoaib Dhebar FIR: रायपुर जेल में हंगामे के बाद शोएब ढेबर पर गैर जमानती धाराओं में FIR, जेल प्रहरी से की थी बदसलूकी