Advertisment

छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू गिरफ्तार: पिता किसान और बेटे के पास बेशुमार दौलत, कैसे बना करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक?

Shiva Sahu Arrested: छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू गिरफ्तार: पिता किसान और बेटे के पास बेशुमार दौलत, कैसे बना करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक?

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू गिरफ्तार: पिता किसान और बेटे के पास बेशुमार दौलत, कैसे बना करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक?

Shiva Sahu Arrested: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अरबपति महाठग शिवा साहू को रायपुर के एक मॉल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शिवा को 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी के आरोप में पकड़ा है.

Advertisment

उसके साथ उसके पांच साथियों को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी पिछले तीन महीने से फरार चल रहे थे. सभी आरोपियों को रायपुर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है.

   पिछले 3 महीने से फरार चल रहे थे आरोपी

publive-image

पुलिस ने शिवा साहू के साथ सके साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू को बी गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पिछले 3 महीने से पुलिस के साथ आंखमिचौली खेल रहे थे. फरारी के दौरान शिवा साहू बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई जैसी मेट्रोसिटी में रहा.

वो मंगलवार को रायपुर पंहुचा था. वह पुलिस को गुमराह करने अलग-अलग सिम बदल रहा था. इसी बीच उसका लोकेशन तेलीबांधा के पास दुकान में खरीदारी करते हुआ मिला. जहां से वह मैग्नेटो मॉल चला गया, पुलिस भी मॉल पहुंची और उसे शाम 5.30 बजे पकड़ लिया.

Advertisment

   आखिर है कौन महाठग शिवा साहू?

publive-image

शिवा के पिता खेती-किसान और बढ़ई का काम करते हैं. लेकिन शिवा एक साल में ही 1500 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का मालिक बन गया. छत्तीसगढ़ का एक साधारण युवक कैसे कुछ महीनों में अरबपति बन गया?

शिवा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का रायकोना गांव का रहने वाला है. शिवा के पास 00 से ज्यादा महंगी गाड़ियां हैं. जिसमें मर्सिडीज, BMW, थार जैसी कारें शामिल हैं.

लोग ये सोचकर हैरान हो रहे हैं कि शिवा के पास ये बेशुमार दौलत कहां से आई? क्योंकि शिवा के पिता सामान्य किसान हैं और गांव में पहले बढ़ई का काम करते थे. उसने पिछले कुछ महीने में ही करोड़ों की कार, जमीन खरीदी और घर बनाया.

Advertisment

   2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

publive-image

सक्ती के रहने वाले ट्रांसपोर्टर सौरभ अग्रवाल ने 3 महीने पहले शिवा साहू और उसके साथियों के खिलाफ सरसींवा थाने में 2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि सौरभ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल और तरुण सोनी ने शिवा को 2 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन शिवा उन्हें 30 फीसदी ब्याज नहीं दिया.

बताया जा रहा है कि कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में कई जिलों से लोग पैसा लाकर शिवा को देते थे. अनुमान है कि शिवा महीने का 2 से 5 करोड़ रुपए केवल ब्याज के पैसे से कमाता था. साथ ही शेयर मार्केट में पैसे लगाकर भारी मुनाफा कमाता था. वह बिटकॉइन में भी पैसा लगाता था.

   जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, वो सामने आएं: पुलिस

पुलिस ने लोगों की शिकायत पर शिवा सहित 6 लोगों पर केस दर्ज किया है. इसमें शिवा साहू, रमेश साहू, मिथिलेश साहू, सूर्यकांत साहू और बिंदा साहू है. बिंदा की गिरफ्तारी पहले ही हो गई थी. बाकी लोग फरार थे. सारंगढ़ के SDOP मनीष कुंवर ने मीडिया से कहा था कि जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, वो सामने आएं और शिकायत करें.

Advertisment

   पुलिस ने शिवा के बारे में क्या बताया?

publive-image

पुलिस ने कहा कि जांच में शिवा के ठगी से बेशुमार पैसा बनाने का पता चला है. पुलिस के पास फिलहाल 4 करोड़ की ठगी का मामला पहुंचा है.

बताया जाता है कि जिन लोगों से वह पैसे निवेश करवाता था, उन्हें शुरुआत में मोटा ब्याज देता था. सारंगढ़ इलाके में उसके कई एजेंट घूमते थे, लोगों से पैसे निवेश करवाते थे. अब जल्द शिवा के अरबपति बनने का खुलासा होगा.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग ने 5 अफसरों को किया निलंबित: डिप्टी सीएम अरुण साव ने लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें